MasterChef India 8 का विजेता बना जूस की दुकान चलाने वाला 24 साल का लड़का, ट्रॉफी के साथ-साथ पैसों से भरी झोली

Mohammad Ashiq Become Masterchef India 8 Winner: मास्टरशेफ इंडिया के 8वें सीजन ने भी इस बार टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 8वें सीजन को मोहम्मद आशिक के रूप में अपना विजेता मिल गया है। बता दें कि वह एक छोटी सी जूस की दुकान का संचालन करते थे।

मास्टरशेफ इंडिया 8 के विजेता बने मोहम्मद आशिक

Mohammad Ashiq Become Masterchef India 8 Winner: टीवी के चर्चित शो 'मास्टरशेफ इंडिया' ने अपने 8वें सीजन से भी लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। देशभर से लोग इस शो में अपनी कुकिंग स्किल आजमाने आए थे। इनमें से भी कुछ ही लोग 'मास्टरशेफ इंडिया 8' (Masterchef India 8) का हिस्सा बन पाए। बीते दिन शो का फिनाले रहा, जिसमें हर एक कंटेस्टेंट्स ने जीत दर्ज कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन इसमें भी मास्टरशेफ इंडिया 8 के विजेता का ताज मैंगलोर के 24 साल के मोहम्मद आशिक (Mohammad Ashiq) के सिर पर सजा।

मोहम्मद आशिक (Mohammad Ashiq) ने 'मास्टरशेफ इंडिया' (Masterchef India) के सातवें सीजन में भी हाथ आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन वह बाहर हो गए थे। हालांकि इस साल वह न केवल सोनी लिव पर आए 'मास्टरशेफ इंडिया' का न केवल हिस्सा बने, बल्कि विजेता बनकर ट्रॉफी भी अपने साथ ले गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद आशिक को विजेता बनने के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये ईनाम में भी मिला। बता दें कि सीजन के पहले ही सप्ताह में मोहम्मद आशिक एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए थे। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने एलिमिनेशन प्रक्रिया को भी मात दे दी।

End Of Feed