Hustle 2.0 Winner: MC square उर्फ अभिषेक बैसला बने Hustle 2.0 के विजेता, इस गाने से मचाई सोशल मीडिया पर धूम!

Hustle 2.0 Winner MC Square: टीवी के मशहूर शो Hustle 2.0 का विजेता चुन लिया गया है। इस सीजन को MC Square ने अपने दमदार गानों से अपने नाम कर लिया है। MC Square के नाम से मशहूर अभिषेक बैसला के गाने जैसे राम राम और बदमाश छोरा को लोगों ने काफी पसंद किया है।

MC Square Winner Hustle 2.0

मुख्य बातें
  • हसल 2.0 के विजेता बने MC Square उर्फ अभिषेक बैसला।
  • अभिषेक बैसला ने ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं।
  • इस बार टॉप 5 में ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली है।

Hustle 2.0 Winner MC Square: हसल 2.0 (Hustle 2.0) के एक सफल सीजन के बाद अब आखिरकार विनर (Hustle 2.0 Winner) की घोषणा हो गई है। इस ट्रॉफी के लिए टॉप में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसके बाद आखिरकार MC Square के नाम से मशहूर अभिषेक बैसला (Abhishek Baisla) ने Hustle 2.0 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी के साथ ही फरीदाबाद के रहने वाले अभिषेक को 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है। अभिषेक बैसला और उनके गानों के फैंस आज देशभर में मौजूद हैं जो Hustle 2.0 में जीतने के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

इन गानों ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

MS square का पहला गाना ‘हिप हॉप मजहब’ साल 2018 में रिलीज किया गया था। जिसके बाद से ही उन्होंने कई गानों के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना ली है। अभिषेक के गाने ‘राम राम’ (Ram Ram) और Badmos Chora ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, लोगों को MC Square के ये गाने काफी पसंद आए, जिसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी यह गानों खूब वायरल हो रहे हैं।

End Of Feed