Mc Stan की टीम ने अब्दू रोजिक के दावों की खोली पोल, बोले- सब बकवास है...

एमसी स्टैन (Mc Stan) और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का झगड़ा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब्दू ने बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन पर कई आरोप लगाए हैं। अब एमसी स्टैन की टीम ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्टैन की टीम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अब्दू के लगाए आरोपों पर खुलकर बात की है।

abdu and mc stan

abdu and mc stan (Credit pic: instagram)

Mc Stan and Abdu Rozik Fight: एमसी स्टैन (Mc Stan) और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का झगड़ा सुर्खियों में छाया हुआ है। दोनों के बीच की दोस्ती खत्म हो गई है। अब्दू रोजिक पहले ही कह चुके हैं कि बिग बॉस 16 की मंडली खत्म हो चुकी है। अब्दू रोजिक ने रैपर एमसी स्टैन पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें इग्नोर कर रहे हैं। उनका फोन तक नहीं उठाते हैं। इतना ही नहीं अब्दू ने आरोप लगाया था कि रैपर की टीम ने उनके साथ बदतमीजी की है।

जब वो रैपर का कॉन्सर्ट देखने बैंगलुरु पहुंचे थे तो रैपर की टीम ने मेरी गाड़ी को तोड़ दिया। अब इस मुद्दे पर एमसी स्टैन की तरफ से बयान आया है। एमसी स्टैन की टीम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि अब्दू रोजिक के लगाए सभी आरोप झूठे हैं। रैपर अभी अपने कॉन्सर्ट के टूर और शोज को लेकर बिजी हैं।

एमसी स्टैन की टीम ने अब्दू के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

वो किसी के साथ कोई कोलेब्रेशन नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वो सोलो आर्टिस्ट है। दरअसल अब्दू की टीम ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि म्यूजिक लेबल उन्हें और एमसी स्टैन को साथ में कास्ट करना चाहते हैं। इसके अलावा एमसी स्टैन की टीम ने कहा कि अब्दू रोजिक के साथ कोई बदतमीजी नहीं हुई और न ही उनकी गाड़ी को तोड़ा गया है। ऐसा कोई क्यूं करेगा। सभी आरोप बेबुनियाद है।

एमसी स्टैन और अब्दू के झगड़े पर अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक ने रिएक्ट किया है। बिग बॉस 16 में अब्दू और एमसी स्टैन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। घर में अब्दू, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर और साजिद ने अपनी टीम को मंडली का नाम दिया था। मंडली के सभी सदस्य अक्सर साथ में पार्टी नजर आते हैं। लेकिन एमसी स्टैन अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से ज्यादातर पार्टी में नहीं दिखते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited