Mc Stan की टीम ने अब्दू रोजिक के दावों की खोली पोल, बोले- सब बकवास है...

एमसी स्टैन (Mc Stan) और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का झगड़ा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब्दू ने बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन पर कई आरोप लगाए हैं। अब एमसी स्टैन की टीम ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्टैन की टीम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अब्दू के लगाए आरोपों पर खुलकर बात की है।

abdu and mc stan (Credit pic: instagram)

Mc Stan and Abdu Rozik Fight: एमसी स्टैन (Mc Stan) और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का झगड़ा सुर्खियों में छाया हुआ है। दोनों के बीच की दोस्ती खत्म हो गई है। अब्दू रोजिक पहले ही कह चुके हैं कि बिग बॉस 16 की मंडली खत्म हो चुकी है। अब्दू रोजिक ने रैपर एमसी स्टैन पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें इग्नोर कर रहे हैं। उनका फोन तक नहीं उठाते हैं। इतना ही नहीं अब्दू ने आरोप लगाया था कि रैपर की टीम ने उनके साथ बदतमीजी की है।

संबंधित खबरें

जब वो रैपर का कॉन्सर्ट देखने बैंगलुरु पहुंचे थे तो रैपर की टीम ने मेरी गाड़ी को तोड़ दिया। अब इस मुद्दे पर एमसी स्टैन की तरफ से बयान आया है। एमसी स्टैन की टीम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि अब्दू रोजिक के लगाए सभी आरोप झूठे हैं। रैपर अभी अपने कॉन्सर्ट के टूर और शोज को लेकर बिजी हैं।

संबंधित खबरें

एमसी स्टैन की टीम ने अब्दू के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबरें
End Of Feed