बिग बॉस 16 के बाद एमसी स्टैन और अर्चना गौतम एक बार फिर भिड़ेंगे, रोहित के शो में होगा डबल मजा

बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। रैपर इन दिनों अपने ऑल इंडिया टूर के प्रमोशन में बिजी हैं। एमसी स्टैन हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। स्टैन को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए अप्रोच किया गया है।

mc stan and rohit shetty (credit pic: instagram)

बिग बॉस 16 के विनर रैपर एमसी स्टैन (Mc Stan) चर्चा में हैं। एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी को देखने के बाद से मेकर्स उन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच कर रहे हैं। एमसी स्टैन जल्द पूरे भारत में अपने शो का टूर करेंगे। स्टैन इस टूर के प्रमोशन में बिजी हैं। एमसी स्टैन अपने टूर के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो में एमसी स्टैन ने कपिल के साथ मिलकर ऑडियंस के सामने परफॉर्म किया। स्टैन ने पूरी पब्लिक के सामने कहा कि आप सभी कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato देखने जाए। एमसी स्टैन और कपिल का वीडियो वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमसी स्टैन को खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए भी मेकर्स ने अप्रोच किया है। स्टैन इस शो के लिए हां कहते है या नहीं इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को भी अप्रोच किया गया है। एक बार फिर रियलिटी शो में तीनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

खतरों के खिलाड़ी 13 में होगी स्टैन की एंट्री

End Of Feed