MC Stan ने तोड़ा Shah Rukh Khan का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय सेलिब्रिटी

MC Stan becomes most viewed indian celebrities: रैपर एमसी स्टेन अब बिग बॉस 16 के हाउस से बाहर आ चुके हैं। अपनी जीत के बाद पहली बार गुरुवार शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव किया। ताकि वो अपने फैन्स से रूबरू हो सकें और उनसे बातचीत कर रहे हैं।

MC stan and Shah rukh khan

MC Stan breaks shah rukh khan record: बिग बॉस-16 विनर बनने के बाद से रैपर एमसी स्टेन उर्फ अल्ताफ शेख चर्चाओं में हैं। करीब 4 महीने विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 16 में रहने के बाद पुणे के कलाकार एमसी स्टेन ने ट्रॉफी अपने नामकी। एमसी स्टेन वर्तमान में भारत के सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। अब BB-16 की ट्रॉफी उठाने के कुछ दिनों बाद स्टेन ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लाइव होने के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कलाकारों में से एक बनकर एमसी स्टेन ने इतिहास रच दिया है।

एमसी स्टेन ने आईजी लाइव का तोड़ा रिकॉर्ड

रैपर एमसी स्टेन अब बिग बॉस 16 के हाउस से बाहर आ चुके हैं। अपनी जीत के बाद पहली बार गुरुवार शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव किया। ताकि वो अपने फैन्स से रूबरू हो सकें और उनसे बातचीत कर रहे हैं। कथित तौर पर स्टेन के साथ इस इंस्टाग्राम लाइव में 541k से अधिक सोशल मीडिया यूजर्स कनेक्ट हुए।

End Of Feed