मीत फेम आशी सिंह और शगुन पांडे में चल रही हैं अनबन, इगो के चलते एक्टर ने छोड़ा शो!

Ashi Singh and Shagun Pandey Cold War: मीत: बदलेगी दुनिया की रीत के को एक्टर्स के बीच लड़ाई चल रही हैं। शो में लीड एक्टर्स आशी सिंह और शगुन पांडे एक- दूसरे से बात तक नहीं करते हैं। सेट पर दोनों एक- दूसरे के साथ शूटिंग करते हैं। इसके अलावा उन्हें कोई मतलब नहीं हैं।

Ashi Singh and Shagun Pandey (credit pic: instagram)

Ashi Singh and Shagun Pandey Cold War: टीवी एक्टर्स के बीच सेट पर अनबन होना आम बात है। कई बार को - स्टार्स के बीच की लड़ाई काफी बढ़ जाती है। मीत: बदलेगी दुनिया की रीत के लीड एक्टर्स आशी सिंह (Ashi Singh) और शगुन पांडे (Shagun Pandey) के बीच सेट पर रिश्ते अच्छे नहीं है। भले ही स्कीन पर दोनों रोमांटिक सीन करते हैं। लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच में बहुत झगड़ा होता है। सेट पर दोनों एक- दूसरे को देखना तक नहीं चाहते हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक की कार का हुआ एक्सीडेंट, अभिनव शुक्ला ने बताया कैसी है एक्ट्रेस की हालत

संबंधित खबरें

सेट पर एक शख्स ने कहा, उनके बीच कोल्ड वॉर चल रहा है। दोनों के बीच एक- दूसरे को देखकर इगो दिखाते हैं। इतना ही एक- दूसरे के साथ फोटो क्लिक तक नहीं करवाना चाहते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed