Mera Baalam Thanedar पर लीड श्रुति चौधरी के चक्कर में लगा ताला, जबरदस्ती के नखरों ने बैठाया मेकर्स का भट्टा

Mera Baalam Thanedar Going To Off Air Due To Shruti Choudhary: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'मेरा बालम थानेदार' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी। लेकिन अचानक ही चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया है। हैरत की बात तो यह है कि इसके पीछे का कारण टीआरपी नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्रुति चौधरी हैं।

श्रुति चौधरी के कारण 'मेरा बालम थानेदार' पर लगा ताला?

Mera Baalam Thanedar Going To Off Air Due To Shruti Choudhary: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'मेरा बालम थानेदार' ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। शो की कहानी लोगों को पसंद भी आ रही थी। लेकिन कुछ दिनों पहले ही खबर आई कि शगुन पांडे और श्रुति चौधरी स्टारर 'मेरा बालम थानेदार' (Mera Baalam Thanedar) पर जल्द ही ताला लगने वाला है। पहले जहां इसके टाइम स्लॉट में बदलाव की बातें सामने आई थीं तो वहीं बाद में चैनल की ओर से अचानक फैसला किया गया कि 'मेरा बालम थानेदार' को खत्म कर दिया जाएगा और 20 दिसंबर इसकी आखिरी तारीख होगी। हैरत की बात तो यह है कि शो को बंद करने के पीछे का कारण लीड एक्ट्रेस श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) को बताया जा रहा है।

एक्ट्रेस श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) पर आरोप लग रहे हैं कि उनके अनप्रोफेशनलिज्म बर्ताव के कारण ही मेकर्स ने 'मेरा बालम थानेदार' (Mera Baalam Thanedar) को बंद करने का फैसला किया है। उन्हें लेकर बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय श्रुति चौधरी ने सेट पर नखरे दिखाने शुरू कर दिये थे। शो से जुड़े सूत्रों ने इंडिया फोरम संग बातचीत में बताया कि एक्ट्रेस सेट पर लेत आती थीं। अपने डायलॉग्स ढंग से याद नहीं करती थीं और हर शॉट में कई रीटेक लेती थीं। श्रुति चौधरी के इस बर्ताव से सेट पर बाकी कलाकार भी परेशान हो गए थे।

End Of Feed