मोहित मलिक टीवी पर कर रहे हैं Kullfi Kumarr Bajewala 2 से वापसी! खुशी से झूम उठे फैंस
Kullfi Kumarr Bajewala: मोहित मलिक और अंजलि आनंद का शो कुल्फी कुमार बाजेवाला ने 2 साल तक दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। 2020 में ये शो ऑफ एयर हो गया था। मेकर्स जल्द इस शो के दूसरे सीजन को लाने की तैयारी कर रहे हैं। मेकर्स शो की स्टोरीलाइन और स्टारकास्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं।

kullfi Kumarr Bajewala (credit Pic: Instagram)
Kullfi Kumarr Bajewala: मोहित मलिक (Mohit Malik) और अंजलि आनंद (Anjali Anand) का टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' (Kullfi Kumarr Bajewal) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस शो को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया था। ये शो साल 2020 में बंद हो गया था। करीब 2 साल तक इस शो ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया था। इस शो से मोहित के करियर को एक नई पहचान मिली थी। वहीं अंजलि को इस शो की वजह से घर-घर में पहचान मिली थी। अब इस शो का दूसरा सीजन आ सकता है।
ये भी पढ़ें- फ्लॉप-पे-फ्लॉप देने की वजह से इन डायरेक्टर्स की हो रही है थू-थू, लगा चुके हैं करोड़ों रुपये में आग
कुल्फी कुमार बाजीवाला बाप-बेटी की कहानी थी। चैनल इस शो को वापसी लाने का प्लान बना रहा है। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं। इस शो का दूसरा सीजन आ सकता है।
टीवी पर वापसी करेगा कुल्फी कुमार बाजेवाला का दूसरा सीजन
मोहित ने शो में पिता का किरदार निभाया था। बेटी के किरदार में अकृति ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था उनकी मासूमियत का हर कोई दीवाना बन गया था। ये शो कुछ ही दिनों में दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गया था। मेकर्स इस शो के दूसरे सीजन में किन सितारों की री एंट्री कराने वाले हैं। ये देखना दिलचस्प होगा। क्या चैनल आकृति शर्मा को दोबारा अप्रोच करेगा। वहीं, चैनल मोहित के साथ दोबारा काम करना चाहता है। मोहित टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इस शो के वापसी की खबर सुनकर फैंस बेहद खुश है।
क्या थी शो की कहानी
शो में मोहित यानी सिंकदर की नाजयज बेटी होती है जिसके बारे में उसे पता नहीं होता है। वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाता और शादी कर लेता है। बाद में उसे अपनी बेटी के बारे में पता चलता है और इसी के इर्दगिर्द कहानी घूमती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और परेश रावल के झगड़े से डायरेक्टर प्रियदर्शन ने झाड़ा पल्ला, कहा 'मैं किसी को नहीं...'

सलमान खान की मुन्नी बनेगी अखंड 2 में 'जननी', हर्षाली मल्होत्रा करने जा रही है साउथ में डेब्यू

नितेश तिवारी की रामायण के राम ने लक्ष्मण को खिलाया केक, फर्स्ट लुक से पहले वायरल हो रही वीडियो

8 साल बड़े एक्टर संग फिर रोमांस करेंगी सुंबुल तौकीर खान, जानिए शो से जुड़ी सारी अपडेटस यहां

Anupamaa Promo: चॉल की औरतों के साथ मैदान में उतरेगी अनुपमा, डांस मुकाबले में चटाएगी राही को हार की धूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited