Mohit Raina divorce: देवों के देव महादेव स्टार मोहित रैना ले रहे तलाक? 11 महीने पहले अदिति शर्मा से की थी शादी

Mohit Raina and Aditi Sharma divorce: मोहित रैना और अदिति शर्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। उन्होंने अपने रोमांस को दुनिया से चुपा कर रखा था क्योंकि मोहित बेहद प्राइवेट इंसान हैं। मोहित रैना और अदिति शर्मा ने 11 महीने पहले ही शादी रचाई थी, जिस कारण इनके बीच बढ़ीं दूरियों ने लोगों को चौंका दिया है।

mohit raina

mohit raina

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Mohit Raina and Aditi Sharma divorce: मोहित रैना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। देवों के देव...महादेव, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और महाभारत सहित कई लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा मोहित रैना की लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। 1 जनवरी 2022 को अदिति शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अब मोहित रैना के सेपरेशन की चर्चाएं हैं। शादी का सालभर पूरा होने से पहले ही ऐसी खबरें हैं कि मोहित और अदिति तलाक ले रहे हैं! कथित तौर पर कपल अपनी शादी को लेकर एक कठिन समय से गुजर रहा है।

मोहित रैना ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें और होली पर पोस्ट की गई तस्वीरों को डिलीट या आर्काइव भी कर दिया है। फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि मोहित रैना की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जून में मोहित द्वारा अपनी केवल एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसे हटाया नहीं गया है। अभी कुछ दिन पहले इस पर एक फैन ने कमेंट किया था, 'आप लोग साथ में तस्वीरें क्यों नहीं पोस्ट करते, मैंने देखा है कि आप इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं और अपनी शादी की पिछली तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।'

मोहित और अदिति की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। उन्होंने अपने रोमांस को दुनिया से चुपा कर रखा था। क्योंकि मोहित ने हमेशा अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह हमेशा एक प्राइवेट व्यक्ति रहे हैं। मोहित ने हमें यह भी बताया कि शादी करने का उनका फैसला 'अनप्लांड और अचानक' था। शादी की को लेकर उन्हें अपने प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी।

मोहित और अदिति की बात करें तो दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे। अदिति टेक्नीकल बैकग्राउंड से हैं और मोहित एक एक्टर हैं, ऐसे में दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। धीरे-धीरे दोनों की बातें शुरू हुई और प्यार हो गया। काफी समय तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited