डेढ़ महीने में मृणाल जैन ने छोड़ा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', शो में खत्म होगा डॉ. कुणाल खेड़ा का किरदार!

Mrunal Jain Ye Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में डॉक्टर कुणाल खेड़ा का किरदार निभाने वाले एक्टर मृणाल जैन ने शो को अलविदा कह दिया है। मृणाल ने अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर ली है। शो से उनका किरदार भी खत्म हो सकता है।

Mrunal Jain

मुख्य बातें
  • एक्टर मृणाल जैन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा अलविदा।
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है से खत्म होगा मृणाल जैन का किरदार।
  • मृणाल जैन ने पिछले हफ्ते खत्म की आखिरी एपिसोड की शूटिंग।

Mrunal Jain quits Ye Rishta Kya Kehlata Hain: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) को एक्टर मृणाल जैन (Mrunal Jain) ने अलविदा कह दिया है। इसी के साथ शो से उनका किरदार भी खत्म हो गया है। गौरतलब है कि मृणाल जैन डेढ़ महीने पहले ही सीरियल की कास्ट में शामिल हुए थे। इससे पहले वह पांच साल पहले टीवी शो नागार्जुन में नजर आए थे। सूत्रों के मुताबिक मृणाल ने बीते हफ्ते ही अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर ली थी।

सूत्रों के मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में मृणाल की वापसी बेहद मुश्किल है। उनका किरदार शो से खत्म हो गया है। इस मौके पर मृणाल ने कहा, 'मौजूदा स्टोरीलाइन में मेरे किरदार की ग्रोथ बहुत मुश्किल है। कुछ वक्त के लिए उन्होंने इसे खुला रखा था। वह इसे वापस भी ला सकते हैं लेकिन, मैं नहीं बता सकता कि कब। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में कभी वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट्स हैं। मुझे साउथ की फिल्म की शूटिंग करना है और एक वेब सीरीज की शूटिंग भी जल्द से जल्द शुरू करनी है।'

खतरों के खिलाड़ी में करना चाहते हैं काम

End Of Feed