MTV Roadies 19: प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी में हुआ झगड़ा, प्रिंस ने गैंग लीडर को बताया फेक

MTV Roadies 19: एमटीवी रोडीज टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो है। शो 3 जून को ऑन एयर हो चुका है। इस बार का सीजन काफी धमाकेदार है। शो में गैंग लीडर्स के बीच में सबसे ज्यादा झगड़ा हो रहा है। एक बार फिर प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी के बीच में टशन देखने को मिली।

Prince Narula and Gutam Gulati (credit pic: instagram)

MTV Roadies 19: एमटीवी रोडीज टीवी का सबसे पुराना और पॉपुलर रियलिटी शो है। इस शो की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। एमीटीवी रोडीज की ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स अपना पूरा दम लगा देते हैं। शो के लिए गैंग लीडर्स ऑडिशन लेते हैं। इस बार का एमटीवी रोडीज 19: कर्म और कांड (Mtv Roadies 19 : Karm Kand) का धमाकेदार सीजन ऑन एयर हो गया है। गैंग लीडर्स कंटेस्टेंट्स को अपनी टीम में लेने के लिए ऑडिशन ले रहे हैं।

इस बार का एमटीवी रोडीज बाकी सीजन से अलग है। इस बार रणविजय की सोनू सूद है। इस बार प्रिंस नरुला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर्स है। गैंग लीडर्स के बीच अक्सर झगड़ा हो जाता है।

End Of Feed