MTV Roadies 19 में गैंग लीडर बने शिव ठाकरे, फैंस को लगेगा 440 वॉट का झटका

MTV Roadies 19: एमीटीवी रोडीज 19: कर्म और कांड को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। इस शो से शिव ठाकरे ने अपने जर्नी शुरू की थी। अब इसी शो पर शिव बतौर गैंग लीडर नजर आएंगे। फैंस शिव को रोडीज पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

shiv thakare (credit pic: instagram)

MTV Roadies 19: शिव ठाकर (Shiv Thakare) बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं। शिव की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इसके बाद शिव बिग बॉस 16 में नजर आए थे। बिग बॉस 16 में शिव की शानदार गेम ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस शो से शिव को घर-घर में पहचान मिली। शो में शिव और उनकी मंडली ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था।

शिव ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी रोडीज में बतौर कंटेस्टेंट की थी। लेकिन कोई नहीं जानता है कि शिव ने जिस शो से शुरुआत की थी। उसी के गैंग लीडर बनेंगे।

End Of Feed