Munawar Faruqui और Mehzabeen Coatwala की शादी का एक महीना हुआ पूरा, दुबई में केक काटकर मनाया जश्न

Munawar Faruqui And Mehzabeen Coatwala Celebrates On Month Marriage Anniversary: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है। दोनों ने दुई में रहते हुए केक काटकर जश्न मनाया, जिससे जुड़ी झलकियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुनव्वर फारूकी मेहजबीन कोटवाला ने मनाई शादी की वन मंथ एनिवर्सरी

मुनव्वर फारूकी मेहजबीन कोटवाला ने मनाई शादी की वन मंथ एनिवर्सरी

Munawar Faruqui And Mehzabeen Coatwala Celebrates On Month Marriage Anniversary: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुनव्वर फारूकी ने बीते महीने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। उन्होंने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से शादी रचाई, जिससे फैंस भी हैरान रह गए थे। खास बात तो यह है कि दोनों की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है और उन्होंने बीती रात दुबई में इसका जश्न भी मनाया। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) के वन मंथ मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन से जुड़ी झलकियां भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui की शादी के सवाल से इरीटेट हुईं Mannara Chopra, पैप्स को इशारे से कराया शांत

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) ने शादी के बाद लोनावला में हनीमून मनाया था। लेकिन इन दिनों दोनों दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने दुबई में ही रहते हुए शादी के एक महीने पूरे होने का जश्न मनाया। मेहजबीन कोटवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से केक की तस्वीर साझा की, जिसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अल्लाहुम्मा बारिक।" स्टोरी में मेहजबीन कोटवाला ने मुनव्वर फारूकी को भी टैग किया। बता दें कि दोनों ने एक-दूजे के साथ तस्वीर साझा नहीं की है, लेकिन अक्सर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर टैग करते नजर आते हैं।

कैसे हुई मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की मुलाकात

बता दें कि मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)की मुलाकात हिना खान के जरिए हुई थी। हिना खान ने एक इवेंट में मेहजबीन कोटवाला को मुनव्वर फारूकी का मेकअप करने के लिए भेजा था। यहीं से ही दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited