Munawar Faruqui और Mehzabeen Coatwala की शादी का एक महीना हुआ पूरा, दुबई में केक काटकर मनाया जश्न

Munawar Faruqui And Mehzabeen Coatwala Celebrates On Month Marriage Anniversary: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है। दोनों ने दुई में रहते हुए केक काटकर जश्न मनाया, जिससे जुड़ी झलकियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुनव्वर फारूकी मेहजबीन कोटवाला ने मनाई शादी की वन मंथ एनिवर्सरी

Munawar Faruqui And Mehzabeen Coatwala Celebrates On Month Marriage Anniversary: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुनव्वर फारूकी ने बीते महीने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। उन्होंने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से शादी रचाई, जिससे फैंस भी हैरान रह गए थे। खास बात तो यह है कि दोनों की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है और उन्होंने बीती रात दुबई में इसका जश्न भी मनाया। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) के वन मंथ मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन से जुड़ी झलकियां भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) ने शादी के बाद लोनावला में हनीमून मनाया था। लेकिन इन दिनों दोनों दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने दुबई में ही रहते हुए शादी के एक महीने पूरे होने का जश्न मनाया। मेहजबीन कोटवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से केक की तस्वीर साझा की, जिसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अल्लाहुम्मा बारिक।" स्टोरी में मेहजबीन कोटवाला ने मुनव्वर फारूकी को भी टैग किया। बता दें कि दोनों ने एक-दूजे के साथ तस्वीर साझा नहीं की है, लेकिन अक्सर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर टैग करते नजर आते हैं।

कैसे हुई मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की मुलाकात

End Of Feed