Munawar Faruqui ने कोंकण लोगों के खिलाफ टिप्पणी कर मोल ली मुसीबत, धमकी मिलते ही बोले- मेरे मुंह से निकल गई
Munawar Faruqui Apologies After Getting Slammed For Joke On Konkan People: 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने वाले मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी लोगों पर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भाजपा नेता ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की, जिसपर अब उन्होंने माफी मांगी है।
मुनव्वर फारूकी ने कोंकण लोगों पर टिप्पणी मोल ली मुसीबत
Munawar Faruqui Apologies After Getting Slammed For Joke On Konkan People: 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने वाले मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में कोंकणी लोगों को लेकर टिप्पणी की, जिसके लिए उन्हें अब आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। कोंकणी लोगों को लेकर किये गए मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के कमेंट पर भाजपा नेता नितेश राणे ने भी आपत्ति जाहिर की, साथ ही उनके खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी भी दी। वहीं लोगों की नाराजगी को देखते हुए मुनव्वर फारूकी ने भी तुरंत माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेंस पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने धूम-धड़ाके से मनाया बीवी Mehzabeen का बर्थडे, 'जान' कहकर खूब लुटाया प्यार
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान कोंकण लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वे बेवकूफ बनाते हैं। लेकिन लोगों का आक्रोश देख मुनव्वर फारूकी ने तुरंत माफी मांगी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुनव्वर ने ये भी बताया कि ये कोई मजाक नहीं बल्कि दर्शकों से हो रही बातचीत थी। 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी ने इस सिलसिले में आगे कहा, "ढेर सारे कोंकणी लोग तालोजा में रहते हैं। मेरे कई दोस्त वहां रहते हैं और मुझे मालूम है कि कुछ बातें संदर्भ से बाहर चली गईं। सबको लगा कि मैं कोंकणी लोगों का मजाक बना रहा हूं।"
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मैंने कोंकणी लोगों का मजाक नहीं बनाया। मैं सबको बताना चाहता हूं कि वो बयान दर्शकों संग बातचीत के दौरान मेरे मुंह से निकल गया। इसके बाद मैंने देखा कि लोग नाराज हो रहे हैं। एक स्टैंडअप कॉमेडियन के नाते मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता। अगर किसी का दिल दुखा हो तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे माफ कीजिए, जय हिंद, जय महाराष्ट्र।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited