Munawar Faruqui ने कोंकण लोगों के खिलाफ टिप्पणी कर मोल ली मुसीबत, धमकी मिलते ही बोले- मेरे मुंह से निकल गई

Munawar Faruqui Apologies After Getting Slammed For Joke On Konkan People: 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने वाले मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी लोगों पर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भाजपा नेता ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की, जिसपर अब उन्होंने माफी मांगी है।

मुनव्वर फारूकी ने कोंकण लोगों पर टिप्पणी मोल ली मुसीबत
Munawar Faruqui Apologies After Getting Slammed For Joke On Konkan People: 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने वाले मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में कोंकणी लोगों को लेकर टिप्पणी की, जिसके लिए उन्हें अब आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। कोंकणी लोगों को लेकर किये गए मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के कमेंट पर भाजपा नेता नितेश राणे ने भी आपत्ति जाहिर की, साथ ही उनके खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी भी दी। वहीं लोगों की नाराजगी को देखते हुए मुनव्वर फारूकी ने भी तुरंत माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेंस पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था।
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान कोंकण लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वे बेवकूफ बनाते हैं। लेकिन लोगों का आक्रोश देख मुनव्वर फारूकी ने तुरंत माफी मांगी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुनव्वर ने ये भी बताया कि ये कोई मजाक नहीं बल्कि दर्शकों से हो रही बातचीत थी। 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी ने इस सिलसिले में आगे कहा, "ढेर सारे कोंकणी लोग तालोजा में रहते हैं। मेरे कई दोस्त वहां रहते हैं और मुझे मालूम है कि कुछ बातें संदर्भ से बाहर चली गईं। सबको लगा कि मैं कोंकणी लोगों का मजाक बना रहा हूं।"
End Of Feed