Munawar Faruqui ने धूम-धड़ाके से मनाया बीवी Mehzabeen का बर्थडे, 'जान' कहकर खूब लुटाया प्यार

Munawar Faruqui Celebrates Wife Mehzabeen Coatwala Birthday: 'बिग बॉस 18' जीतकर सबके दिलों पर राज करने वाले मुनव्वर फारूकी की पत्नी मेहजबीन कोटवाला का जन्मदिन है, जिसपर मुनव्वर ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। साथ ही उन्हें 'जान' कहकर उनपर ढेर सारा प्यार भी लुटाया। मुनव्वर और मेहजबीन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

मुनव्वर फारूकी ने धूमधाम से मनाया बीवी का जन्मदिन

Munawar Faruqui Celebrates Wife Mehzabeen Coatwala Birthday: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' में जीत दर्ज कर सुर्खियां बटोरने वाले मुनव्वर फारूकी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मुनव्वर फारूकी जल्द ही वेबसीरीज में नजर आने हैं, जिसकी शूटिंग भी मुनव्वर ने शुरू कर दी है। वहीं आज मुनव्वर फारूकी की पत्नी मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) का जन्दमिन है, जिसपर उनके पति के साथ-साथ दोस्तों ने भी खूब सारी बधाइयां दीं। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने भी अपनी पत्नी को जन्मदिन पर 'जान' कहा और उनपर ढेर सारा प्यार भी लुटाया। मेहजबीन कोटवाला के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) के जन्मदिन पर पूरा परिवार एक साथ नजर आया। सबके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। बर्थडे पर मेहजबीन कोटवाला व्हाइट ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। वहीं मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखाई दी। इस फोटो को साझा करते हुए मेहजबीन कोटवाला ने कैप्सन में लिखा, "इस आशीर्वाद को अरबों बार गिन रही हूं। अल्लाह का शुक्र है। मेरी दुनिया।" पत्नी के जन्मदिन पर मुनव्वर फारूकी चॉकलेट केक लेकर आए, जिसपर 'जान' लिखा हुआ था।

End Of Feed