नादान बन कम उम्र में किया निकाह और 5 साल में हुआ तलाक, जाने कौन हैं Munawar Faruqui की पहली बीवी 'जैस्मिन'...

Munawar Faruqui First Wife Jasmine: कल खबर आई की मुनव्वर फारुकी ने महजबीन कोटवाला से प्राइवेट सेरमनी में शादी कर ली है। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की उनकी पहली पत्नी जैस्मिन कौन है।

Munawar Faruqui First Wife Jasmine

Munawar Faruqui First Wife Jasmine: बिग बॉस 13 के विनर रह चुके मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर जगह सुर्खियों में बने हुए हैं। कल बड़ी खबर सामने आई की सूत्रों के मुताबिक स्टैंडअप कॉमेडियन ने दूसरी बार निकाह कर लिया है। साथ ही इस शादी का हिंट कुछ दिन पहले हिना खान ने भी दिया था अपनी तस्वीर से। हालांकि अभी तक इस खबर पर किसी की भी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम बताने वाले हैं मुनव्वर की पहली बीवी जैस्मिन के बारे में जो अभी कहाँ और कैसे रहती हैं तलाक के बाद।

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने साल 2017 में माँ-बाप की मर्जी से जैस्मिन (Jasmine) नाम की लड़की से निकाह किया था। ऐसे में यह शादी सिर्फ 5 साल तक चली इसी बीच दोनों ने बेटे माइकेल का जिंदगी में स्वागत किया। आपसी मनमुटाव के चलते दोनों का साल 2022 में तलाक हो गया और बेटा मुनव्वर संग रहने लगा। कई बार कॉमेडियन ने बताया की कैसे शादी टूटने के कुछ समय बाद जैस्मिन ने दूसरा निकाह कर लिया और बेटे की भी सारी जिम्मेदारी छोड़ दी। साथ कई सालों से दोनों की बात नहीं हुई है और ना ही कोई नाता है।

साथ ही बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने बताया की विनर ने अपनी बीवी को किसी गाँव में छोड़ा है। दोनों की शादी मुनव्वर के अफेयर की वजह से टूटी थी। इसी के साथ बात दें की मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से शादी कर ली है। वह एक तलाकशुदा और 10 साल की बच्ची की माँ हैं, कहा जा रहा है की शादी के बाद वह एक साथ परिवार की तरह रहने वाले हैं।

End Of Feed