Munawar Faruqui ने खींची Ankita Lokhande के पति की टांग, कहा 'विक्की भैया अपनी दूसरी वाली के'...

Munawar Faruqui Roast Vicky Jain: हाल ही में बिग बॉस 17 के विनर रह चुके मुनव्वर फारुकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो विक्की भैया की टांग खींचते हुए नजर आए, सिर्फ यही नहीं कुछ ऐसा बोला उन्होंने जिसे सुन सब चौंक गए।

Munawar Faruqui Roast Vicky Jain

Munawar Faruqui Roast Vicky Jain: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी इन दिनों जश्न में डूबे हुए हैं। विनर बनने के बाद मानो कॉमेडियन की पार्टी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, सिर्फ यही नहीं कंटेस्टेंट अपने फैंस के साथ भी खूब मीटअप कर रहे हैं। ऐसे में मुनव्वर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विक्की जैन नजर आ रहे हैं। साथ ही कॉमेडियन ने उनके बारें में कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सभी के कान खड़े हो गए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए मजेदार वीडियो।

वीडियो में देखने को मिला की मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) कहते हैं कि हम एयरपोर्ट लाउन्ज में बैठे हैं और देखो हमने यहां किसको देखा, यार बस अभी देखो इस आदमी को कितने दिन तक झेला। फिर मुनव्वर विक्की जैन (Vicky Jain) जो आवाज देते हैं और कहते हैं कि हम कोलकाता जा रहे थे और हमें विक्की भैया मिल गए, लेकिन मुझे यहां बोलने दो। विक्की भाई जा रहे हैं बिलासपुर अपनी दूसरी वाली।

अब ऐसे में लोग मुनव्वर को ट्रोल कर रहे हैं क्यूंकि उन्होंने विक्की जैन को आवाज मारने के बाद कहते हैं 'विक्की भाई अरे यार नहीं मिलना था, लेकिन क्या मज़बूरी है मिलना तो पड़ेगा। बस यही सुन लोग उन्हें कह रहे हैं सभी को रोस्ट करना बंद करो और नहीं मिलना था तो बुलाया क्यों। इसी के साथ जल्द ही बिग बॉस 17 के विनर हिना खान संग एक रोमांटिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed