मेहजबीन कोटवाला संग कैंसिल होने वाली थी मुनव्वर फारूकी की शादी, इस बड़ी मुसीबत में फंस गए थे BB 17 विनर

Munawar Faruqui Reveals About Problem Before His Marriage With Mehzabeen Coatwala: 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी बीते साल मई में मेहजबीव कोटवाला संग शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन उनकी ये शादी कैंसिल होते-होते बची है। इस बात का खुलासा खुद मुनव्वर फारूकी ने सना खान के पॉडकास्ट में किया है।

मुनव्वर फारूकी, मेहजबीन कोटवाला संग शादी से पहले पहुंच गए थे अस्पताल

मुनव्वर फारूकी, मेहजबीन कोटवाला संग शादी से पहले पहुंच गए थे अस्पताल

Munawar Faruqui Reveals About Problem Before His Marriage With Mehzabeen Coatwala: 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 17' से पहले मुनव्वर फारूकी ने 'लॉक अप' में भी जीत दर्ज की थी। मुनव्वर फारूकी ने बीते साल मई में मशहूर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला संग शादी रचाई। दोनों की शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) की प्रेम कहानी का जरिया हिना खान बनी थीं। वहीं हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट में मुनव्वर ने इस बात का खुलासा किया है कि मेहजबीन कोटवाला संग उनका निकाह कैंसिल होते-होते बचा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान संग स्टेज पर पहुंचे Munawar Faruqui, ग्रैंड प्रीमियर से पहले वायरल हुई फोटो

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने पॉडकास्ट में बताया कि वह शादी से पहले अस्पताल पहुंच गए थे। उन्हें पेट में इंफेक्शन हो गया था। मुनव्वर फारूकी ने इस सिलसिले में कहा, "मैं दो दिन के लिए अस्पताल में भर्ती था और डॉक्टर्स ने मुझसे कहा कि वो मुझे जल्द ही डिस्चार्ज कर देंगे। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि कल मेरी शादी है। मेरी बातें सुनकर डॉक्टर्स भी हंसने लगे, लेकिन उन्होंने मुझे तुरंत डिस्चार्ज करने से इंकार कर दिया। उन्होंने मुझे कहा कि मुझे कुछ भी बाहर का नहीं खाना है। मैं मान गया और मैंने कहा कि चलो ठीक है, लेकिन मुझे जाना होगा।"

मेहजबीन कोटवाला संग शादी के बाद बदली मुनव्वर फारूकी की जिंदगी

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बताया कि मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) संग शादी के बाद उनकी जिंदगी भी बदल गई। 'बिग बॉस 17' विजेता ने कहा, "इस बार घर पर माहौल बेहद अलग है। मैं बहुत खुश हूं। पिछले रमजान, मुझे याद है कि मैं परेशान हो गया था और दुआ कर रहा था कि मुझे सेटल होना है। मैं खोया-खोया हुआ था। मैं अपनी जिंदगी में स्थिरता चाहता था और किस्मत ने मुझे वही दिया जो मैं चाहता था। मैं बहुत खुश हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे ऐसी पार्टनर मिलेगी। मेरा परिवार पूरा हो गया है। वो पजल के परफेक्ट मिसिंग पीस की तरह है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited