Munawar Faruqui को एक्स नाजिला के नाम से छेड़ना पड़ा फैंस को भारी, कॉमेडियन ने दे डाली धमकी
Munawar Faruqui Threatens Man: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक आदमी को धमकी देते हुए नजर आए। एक्स नाजिला के बारें में जैसे ही आदमी ने मुनव्वर से पूछा उनका गुस्सा कंट्रोल में नहीं रहा। इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।

Munawar Faruqui Threaten Fan
Munawar Faruqui Threatens Man: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हर बार मुनव्वर का नाम किसी ना किसी लीगल मामले में सामने आता रहता है। सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 17 जीतने के बाद मानों मुनव्वर की फैन फालोइंग सातवें आसमान पर चढ़ गई। इस बीच कॉमेडियन से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो एक आदमी पर भड़कते हुए नजर आए। सिर्फ यही नहीं मुनव्वर ने उसे धमकी तक दे डाली। लेकिन दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक आदमी क्रिकेट फील्ड पर मौजद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को चिल्लाते हुए पूछता है कि 'नाजिला कैसी है।' बस फिर यही सुन मुनव्वर गुस्से में अपना आपा खो बैठे और उस आदमी के करीब जाते दिखे। भड़कते हुए मुनव्वर आदमी को धमकी देते हुए कहते हैं कि 'इधर आजा तू, तू इधर आजा ना, बताता हूं।' हालांकि स्टेडियम में मौजूद सेक्युरिटी मुनव्वर को आदमी संग उलझने से मना कर उन्हे दूर भेज देते हैं। ये पूरा मामला खुद उस आदमी ने रिकार्ड कर इंटरनेट पर पोस्ट किया।
अपने पोस्ट में वो आदमी मुनव्वर के बारे में अपशब्द लिखते हुए लिखा कि आज भी नाजिला के नाम से डरता है ये 'ठर... बुड्ढा।' इंटरनेट पर मुनव्वर फारुकी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें पिछले साल दुनिया से छुपकर मुनव्वर ने महजबीन कोटवाला संग निकाह किया था। पेशे से महजबीन एक सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। इसी के साथ महजबीन की पहली शादी से एक बेटी भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Sikandar Release Date: फैन्स की कन्फ्यूजन हुई दूर, इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की 'सिकंदर'

इमरान खान बीवी की आँखों में धूल झोंक चोरी-छिपे कर रहे थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर!! जिसे बनाया गर्लफ्रेंड उसी की शादी में हुए थे शामिल

तो इसलिए Pavitra Punia कुंवारेपन में भी मांग में भरती हैं सिंदूर, वीडियो शेयर कर बोलीं- चलो आज बता देती हूं...

TRP क्वीन बनते ही Rupali Ganguly के सिर पर चढ़ा तेवर, जया बच्चन की तरह पैपराजियों को दिखाई उंगली

Ghatak Re-Release: इस दिन रिलीज होगी सनी पाजी की 'घातक', सिनेमाघरों में मचेगा कोहराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited