होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे बिग बॉस 17 विजेता Munawar Faruqui, इस हसीना संग पढ़ा निकाह

Exclusive Munawar faruqui gets married second time: यूट्यूबर और बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फरुकी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। यूट्यूबर ने इस खबर को निजी रखना चाहा है, जिस वजह से उनकी कोई तस्वीर भी समाने नहीं आई है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Munawar faruqui MarriedMunawar faruqui MarriedMunawar faruqui Married
Munawar faruqui Married

Exclusive Munawar faruqui gets married second time: यूट्यूबर और बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फरुकी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। बिग बॉस 17 विजेता शो के दौरान से ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं। आए दिन उनको लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है और हमेशा की तरह मुनव्वर चुप रहने में विश्वास रखते हैं। हालांकि अब उनकी शादी की इस खबर ने फैंस के बीच खबली मचा दी है। आइए टाइम्स नाउ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

मुनव्वर फारुकी के फैंस के टाइम नाउ की एक्सक्लूसिव खबर है कि अभिनेता दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन सोशल मीडिया के एक पेज ने बताया था कि मुनव्वर अब सिंगल नहीं रहे हैं। इसी खबर की पुष्टि करने के लिए टाइम नाउ की टीम ने असल न्यूज का पता लगाया।

Exclusive Munawar faruqui gets married second timeExclusive Munawar faruqui gets married second timeExclusive Munawar faruqui gets married second time

Exclusive Munawar faruqui gets married second time

जिसके बाद टाइम नाउ की सोर्स ने इस खबर की पुष्टि कर डाली की यूट्यूबर अब सिंगल नहीं हैं और उन्होंने शादी कर ली है। वह इस खबर को उन्डर रेप ही रखना चाहते हैं। इस वजह से ही कोई तस्वीर भी सामने नहीं आई है। बता दें कि इस शादी के समारोह में अभिनेता के प्रिय जन ही उस खास पल के लिए मौजूद थे। बात दें कि करीब 10 से 12 दिन पहले ही मुनव्व फारुकी शादी कर चुके हैं और जल्द ही ये नविवाहित जोड़ा मुंबई में आटीसी ग्रेंड मराठा में अपना रिसेप्शन रखने वाले हैं।

End Of Feed