Munawar Faruqui की पत्नी मेहजबीन ने बच्चों संग शेयर की फोटोज, सगे-सौतेले का फर्क भूल दोनों पर लुटाया प्यार

Munawar Faruqui Wife Mehzabeen Coatwala Shares Photos With Kids: 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला ने दोनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह दोनों पर खूब प्यार लुटाती नजर आईं।

मेहजबीन कोटवाला ने दोनों बच्चों संग शेयर की फोटो

Munawar Faruqui Wife Mehzabeen Coatwala Shares Photos With Kids: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी अपने अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने काम से इतर अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। मुनव्वर फारूकी ने मई में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही दोनों अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के लिए चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले दोनों ने दुबई में अपनी वन मंथ एनिवर्सरी मनाई थी, जिससे जुड़ी उनकी रोमांटिक फोटोज खूब वायरल हुई थीं। वहीं हाल ही में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पत्नी मेहजबीन कोटवाला ने दोनों बच्चों के साथ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह उनपर खूब प्यार भी लुटाती नजर आईं।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पत्नी मेहजबीन कोटवाला की फोटोज देख कहा जा सकता है कि वह अपनी बेटी और मुनव्वर फारूकी के बेटे के साथ एक बर्थडे सेलिब्रेशन में गई थीं। उस सेलिब्रेशन में उन्होंने अपने बच्चों पर भी खूब प्यार लुटाया। मेहजबीन कोटवाला ने अपनी बेटी और मुनव्वर के बेटे के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी।" फोटो में तीनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। फोटो में मेहजबीन कोटवाला तो खूबसूरत लगीं ही, साथ ही उनकी बेटी की क्यूटनेस ने भी खूब दिल जीता।

End Of Feed