'मुस्कुराने की वजह तुम हो' फेम तनवी मल्हारा ने रचाई शादी, मरून लहंगा पहन बॉयफ्रेंड संग लिये सात फेरे
Muskurane Ki Wajah Tum Ho Fame Tanvi Malhara Gets Married With Boyfriend: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तनवी मल्हारा ने शादी रचा ली है। उन्होंने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता संग सात फेरे लिए हैं। एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं।
तनवी मल्हारा ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
Muskurane Ki Wajah Tum Ho Fame Tanvi Malhara Gets Married With Boyfriend: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तनवी मल्हारा अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। खास बात तो यह है कि नए साल की शुरुआत से पहले तनवी मल्हारा ने जिंदगी का नया चैप्टर भी शुरू कर दिया है। दरअसल, 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Wajah Tum Ho) एक्ट्रेस तनवी मल्हारा ने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता संग सात फेरे लिए हैं। उन्होंने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई। तनवी मल्हारा (Tanvi Malhara) और प्रथम मेहता की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कंगना रनौत ने उठाया टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा, रजत दलाल को मिला ठेंगा!
'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Wajah Tum Ho) एक्ट्रेस तनवी मल्हारा (Tanvi Malhara) ने अपनी शादी पर मरून लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं उनके पति प्रथम मेहता ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए। तनवी मल्हारा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "तो चलिए जिंदगी साथ में जीते हैं, मिस्टर मेहता।" तनवी मल्हारा और प्रथम मेहता की शादी का फोटोशूट देख किसी का भी दिल उनकी तस्वीरों पर आ जाए। दोनों फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आए। तनवी मल्हारा और प्रथम मेहता की शादी की फोटोज देख करिश्मा तन्ना भी हैरान रह गईं। उन्होंने कमेंट में लिखा, "रुको, ये क्या? ढेर सारी बधाईयां।"
बता दें कि तनवी मल्हारा (Tanvi Malhara) अपनी ब्राइडल एंट्री के दौरान भावुक हो गई थीं। एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी, लेकिन उनकी आंखों में आंसू नजर आए। तनवी मल्हारा के करियर की बात करें तो 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Wajah Tum Ho) से पहले एक्ट्रेस 'सावधान इंडिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं उनके पति प्रथम मेहता सिनेमैटोग्राफर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Chinmayi Sripada ने 'वर्जिन गर्ल' ना मिलने के कमेंट पर एक यूजर को लगाई लताड़, बोलीं 'पहले खुद को...'
34 साल बड़े इस हीरो संग उर्वशी रौतेला ने भद्दे अंदाज में मटकाई कमर, गुस्साए लोग बोले- 'कितना नीचे गिरने का प्लान है...'
WATCH: Game Changer प्रमोट करने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे राम चरण, वीडियो देख एक्टर पर फिदा हुआ इंटरनेट
राजामौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, राम चरण ने खोली बड़ी पोल
Griha Laxmi: लक्ष्मी बन दुश्मनों के पैरों तले जमीन खींचेंगी Hina Khan, कैंसर से ठीक होते ही एक्टिंग में गाड़ेंगी झंडा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited