'मुस्कुराने की वजह तुम हो' फेम तनवी मल्हारा ने रचाई शादी, मरून लहंगा पहन बॉयफ्रेंड संग लिये सात फेरे

Muskurane Ki Wajah Tum Ho Fame Tanvi Malhara Gets Married With Boyfriend: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तनवी मल्हारा ने शादी रचा ली है। उन्होंने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता संग सात फेरे लिए हैं। एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं।

तनवी मल्हारा ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

Muskurane Ki Wajah Tum Ho Fame Tanvi Malhara Gets Married With Boyfriend: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तनवी मल्हारा अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। खास बात तो यह है कि नए साल की शुरुआत से पहले तनवी मल्हारा ने जिंदगी का नया चैप्टर भी शुरू कर दिया है। दरअसल, 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Wajah Tum Ho) एक्ट्रेस तनवी मल्हारा ने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता संग सात फेरे लिए हैं। उन्होंने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई। तनवी मल्हारा (Tanvi Malhara) और प्रथम मेहता की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Wajah Tum Ho) एक्ट्रेस तनवी मल्हारा (Tanvi Malhara) ने अपनी शादी पर मरून लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं उनके पति प्रथम मेहता ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए। तनवी मल्हारा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "तो चलिए जिंदगी साथ में जीते हैं, मिस्टर मेहता।" तनवी मल्हारा और प्रथम मेहता की शादी का फोटोशूट देख किसी का भी दिल उनकी तस्वीरों पर आ जाए। दोनों फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आए। तनवी मल्हारा और प्रथम मेहता की शादी की फोटोज देख करिश्मा तन्ना भी हैरान रह गईं। उन्होंने कमेंट में लिखा, "रुको, ये क्या? ढेर सारी बधाईयां।"

बता दें कि तनवी मल्हारा (Tanvi Malhara) अपनी ब्राइडल एंट्री के दौरान भावुक हो गई थीं। एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी, लेकिन उनकी आंखों में आंसू नजर आए। तनवी मल्हारा के करियर की बात करें तो 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' (Muskurane Ki Wajah Tum Ho) से पहले एक्ट्रेस 'सावधान इंडिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं उनके पति प्रथम मेहता सिनेमैटोग्राफर हैं।

End Of Feed