Naagin 7 को मिली हीरोइन, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Neha Mehta को मिला ऑफर?

neha mehta join ekta kapoor show naagin 7?: अभी टेलीविजन पर सुपरनैचुरल शो नागिन का छठां सीजन चल रहा है। जिसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में निभा रही हैं। लेकिन जल्द ही छठवां सीजन ऑफ एयर होने वाला है। ऐसे में फैंस को 7वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

naagin 7 tv show

naagin 7 tv show

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Naagin 7 TV Show: एकता कपूर (Ekta Kapoor) का टीवी शो 'नागिन' (Naagin) फैंस के बीच चर्चा में हैं। अब तक ये सीरीज सुपरहिट रही है। फिलहाल एकता कपूर, नागिन का सातवां सीजन लाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसी के साथ फैंस के बीच नई नागिन का नाम जानने के लिए बहुत बेसब्री है। हर कोई ये जानना चाहती है कि नई नागिन कौन होगी। काफी समय से एकता कपूर नए सीजन के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में जुटी हैं। इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

अभी टेलीविजन पर नागिन का छठां सीजन चल रहा है। जिसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में निभा रही हैं। लेकिन जल्द ही छठवां सीजन ऑफ एयर होने वाला है। ऐसे में फैंस को 7वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में अंजली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता का नाम भी आगे आ रहा है। काफी टाइम से नेहा मेहता परदे से दूर हैं। अब नेहा का एक पोस्ट सामने आया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नेहा मेहता नागिन 7 (Naagin 7) में नागिन के रोल में नजर आ सकती हैं!

नेहा मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन पेज की स्टोरी को रीशेयर किया है। इस स्टोरी में नेहा नागिन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट एंड गोल्डन कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है। नेहा की आंखों को नागिन जैसा टच भी है। स्टोरी पर लिखा है, 'नागिन 7 में नेहा मेहता।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नेहा मेहता एक्ता कपूर के 'नागिन 7' में नई नागिन का रोल प्ले कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited