Naagin 7 First look: नागिन 7 में नजर आएंगी ये हसीनाएं ! मेकर्स ने जारी की पहली झलक
Naagin 7 First look: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 6 जल्द ऑफ एयर होने वाला है। मेकर्स ने आखिरी एपिसोड में नागिन 7 की झलक दिखाई दी। नागिन 7 ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं एकता कपूर के इस हिट शो में कौन सी एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं।
naagin 7 (credit pic: instagram)
Naagin 7 First look: कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो नागिन 6 अब खत्म होने वाला है। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने लीड रोल प्ले किया है। नागिन 6 काफी सक्सेफुल सीजन रहा। बिग बॉस 16 से निकलते ही तेजस्वी को ये शो मिल गया था। इस शो ने तेजस्वी की पॉपुलैरिटी को चार चांद लगा दिया था। नागिन 6 के आखिरी एपिसोड में नागिन 7 की झलक दिखाई गई है। मेकर्स ने नागिन 7 के लिए किस एक्ट्रेस को कास्ट किया है। इसका खुलासा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें-Dipika Kakar अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, पति शोएब और बेटे संग सामने आई पहली तस्वीर
सोशल मीडिया पर नागिन 7 की पहली झलक छाई हुई है। फैंस इस बात का कयास लगा रहे है कि इस बार कौन होगी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस। कुछ लोगों का कहना है कि सुंबुल तौकीर खान है। वहीं, कुछ का कहना है कि गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह है या प्रियंका चाहर चौधरी हो सकती हैं।
देखें नागिन 7 की पहली झलक
नागिन 7 के प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश कहती हैं, इस बार वो शिव वर्दानी अपनी नई कहानी के साथ फिर आ रही है। महानागिन। शिव मंदिर में नागिन को चलते हुए दिखाया जाता है। मेकर्स ने चेहरे का खुलासा नहीं किया है। बिग बॉस 16 के दौरान घर में एकता कपूर आई थी। एकता ने अपने शो नागिन 7 के लिए कास्टिंग की थी। एकता ने कहा था कि उन्हें अपनी नागिन मिल गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक एकता ने सुंबुल तौकीर खान को नागिन 7 का ऑफर दिया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी है। सुंबुल या प्रिंयका ने इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कौन हैं नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited