Naagin 7 के लिए Ekta Kapoor ने फाइनल किया हीरो, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के एक्टर को मिला रोल?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai TV Actor Gultesham in Naagin 7?: टीवी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि एकता कपूर की टीम ने नागिन-7 के लिए स्टारकास्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। मेकर्स नए सीजन के साथ नए और पॉपुलर चेहरों को पेश करना चाहते हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि नागिन-7 का हीरो फाइनल हो गया है।

Naagin 7 TV Serial Update

Naagin 7 TV Serial Update

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Naagin 7 Starcast and Premiere Update: एकता कपूर अपनी टीवी सीरीज नागिन के लिए खासी पॉपुलर हैं। वैसे एकता के कई शो इस समय कलर्स पर प्रसारित हो रहे हैं और इनमें तेजस्वी प्रकाश का नागिन 6 सबसे लोकप्रिय है। सुपरनैचुरल ड्रामा का प्रीमियर पिछले साल चैनल पर हुआ था और अब ये बंद होने वाला है। जैसा कि सुपरनैचुरल शो नागिन-6 अभी भी टीआरपी चार्ट में अच्छे नंबर ला रहा है, ऐसे में चैनल ने हाल ही में इसे दो महीने का एक्सटेंशन दिया है। इसीलिए अब तेजस्वी प्रकाश का सीरियल नागिन-6, अप्रैल में बंद होगा। लेकिन इसी के साथ-साथ एकता कपूर ने अभी से नागिन सीजन 7 की तैयार शुरू कर दी है।

जी हां, टीवी गलियारों में शो की चर्चा जोरों पर है। एकता कपूर की टीम ने नागिन-7 के लिए स्टारकास्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। मेकर्स नए सीजन के साथ नए और पॉपुलर चेहरों को पेश करना चाहते हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि नागिन-7 का हीरो फाइनल हो गया है। ये कोई और नहीं टीवी के पॉपुलर एक्टर गुलतेशम हैं। जैसा कि हम जानते हैं नागिन-6 को मिले एक्सटेंशन के कारण, निर्माता अब शो में नए ट्रैक और किरदार पेश कर रहे हैं। ऐसे में मैडम सर और ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके अभिनेता गुलतेशम को भी नागिन 6 में एक सकारात्मक नाग के रूप में एंट्री कराने का फैसला किया गया था।

हालांकि प्लान्स में कुछ बदलाव के चलते अब एक्टर की एंट्री कैंसिल कर दी गई है, इसके बजाय उनको नागिन के अगले सीजन के लिए कास्ट कर लिया गया है।पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा हो रही है कि एकता कपूर की टीम पहले से ही नागिन शो के अगले सीजन पर काम कर रही है। साथ ही गुलतेशम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात की भी पुष्टि की है कि नागिन 7 पर काम वास्तव में शुरू हो गया है।

कब होगा नागिन 7 का प्रीमियर?

अभिनेता गुलतेशम ने यह भी संकेत दिया कि नागिन 6 के समाप्त होने के तीन महीने बाद नागिन 7 का प्रीमियर हो सकता है। गुलतेशम ने बताया, 'नागिन 6 टीम ने मेरे ट्रैक को होल्ड पर रखा है और मुझे नागिन 7 में लेने का फैसला किया है। जिसके तीन महीने बाद फ्लोर पर आकर ऑन एयर आने की उम्मीद है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited