Naagin 7: एकता कपूर के शो में हीरो बन एंट्री मारेंगे प्रतीक सहजपाल, जमाने के सामने उगला सच

Naagin 7 Pratik Sehajpal To Enter In Ekta Kapoor Show: डेली सोप क्वीन एकता कपूर जल्द ही सीरियल 'नागिन 7' के साथ छोटे पर्दे पर एंट्री के लिए तैयार हैं। शो के लिए जहां अभी तक कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं तो वहीं अब लीड एक्टर की भी तलाश जारी है।

'नागिन 7' में नजर आएंगे प्रतीक सहजपाल?

'नागिन 7' में नजर आएंगे प्रतीक सहजपाल?

Naagin 7 Pratik Sehajpal To Enter In Ekta Kapoor Show: डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने अपने सीरियल्स से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एकता कपूर के 'नागिन 6' ने जबरदस्त परफॉर्म किया था। वहीं अब वह नागिन 7 (Naagin 7) के साथ टीवी पर एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। अभी तक नागिन 6 के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर अंकिता लोखंडे तक का नाम शामिल था। लेकिन दूसरी ओर 'नागिन 7' के लिए लीड एक्टर की तलाश भी जारी है। शो के लिए प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का नाम सामने आया था। हालांकि वह 'नागिन 7' में लीड बनेंगे या नहीं, इस मामले पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: जीत से पहले अंकिता लोखंडे की झोली में गिरा एकता का नागिन 7, लोग बोले- परफेक्ट रोल मिला है

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने हाल ही में 'टेली चक्कर' से बातचीत की, जिसमें उन्होंने नागिन 7 (Naagin 7) के सिलसिले में भी चर्चा की। प्रतीक सहजपाल से पूछा गया कि नागिन 6 में आपने अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन हम 'नागिन 7' में आपको देख पाएंगे या नहीं? इसका जवाब देते हुए प्रतीक सहजपाल ने कहा, "कुछ कह नहीं सकते भाई, कुछ भी हो सकता है। ऐसा नहीं है कि देख पाएंगे या नहीं देख पाएंगे।" बता दें कि प्रतीक ने नागिन 6 में रुद्र रायचंद की भूमिका अदा की थी।

'नागिन 7' में लीड बनेंगी अंकिता लोखंडे?

बता दें कि नागिन 7 (Naagin 7) के लिए पहले प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और सुंबुल तौकीर खान का नाम सामने आया था। वहीं इन दिनों अंकिता लोखंडे के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अंकिता पहले भी एकता के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं इन दिनों वह बिग बॉस में नजर आ रही हैं। ऐसे में नागिन 7 में उनकी एंट्री शो को फायदा दिला सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited