Naagin के एक्टर की खतरे में है 10 साल की शादी? Vijayendra Kumeria और Preeti Bhatia के बीच अनबन
Naagin Actor Vijayendra Kumeria marriage is in trouble?: टीवी अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी के बाद से टीवी स्टार विजयेंद्र कुमेरिया की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Vijayendra Kumeria and Preeti Bhatia
TV Actor Vijayendra Kumeria marriage is in trouble?: छोटे परदे के जाने-माने स्टार विजयेंद्र कुमेरिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रहे हैं। चर्चा है कि हैंडसम हंक विजयेंद्र कुमेरिया की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है! ऐसी अफवाहें हैं कि अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी के बाद से टीवी स्टार विजयेंद्र कुमेरिया की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच एक्टर की पत्नी प्रीति ने एक पोस्ट भी किया है जो कि सबका ध्यान खींच रहा है।
दरअसल विजयेंद्र कुमेरिया की पत्नी प्रीति भाटिया ने ब्रोकन हार्ट की इमोजी के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'जितने भी झूठ तुमने मुझसे कहे, उनमें से आई लव यू, मेरा फेवरेट था और आई मिस यू दूसरा बेस्ट था। मेजर मिसिंग हो रहा है (Sic)।' पोस्ट के साथ प्रीति और उनकी बेटी की एक साथ वाली तस्वीर है। जहां प्रीति के सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी भी विजयेंद्र के साथ तस्वीरें हैं। वहीं अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी पत्नी के साथ कोई तस्वीर नहीं है।
इन खबरों पर अभी तक विजयेंद्र की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। वहीं प्रीति का कहना है, 'मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, मैं अभी बहुत व्यस्त हूं। दूसरी बात, लोग कयास क्यों लगा रहे हैं?' विजयेंद्र और प्रीति की शादी को करीब एक दशक हो चुका है और उनकी छह साल की बेटी किमाया है। प्रीति उनके प्रोडक्शन हाउस की देखभाल करती हैं। दोनों ने कई साल पहले एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited