Naagin के एक्टर की खतरे में है 10 साल की शादी? Vijayendra Kumeria और Preeti Bhatia के बीच अनबन

Naagin Actor Vijayendra Kumeria marriage is in trouble?: टीवी अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी के बाद से टीवी स्टार विजयेंद्र कुमेरिया की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Vijayendra Kumeria and Preeti Bhatia

TV Actor Vijayendra Kumeria marriage is in trouble?: छोटे परदे के जाने-माने स्टार विजयेंद्र कुमेरिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रहे हैं। चर्चा है कि हैंडसम हंक विजयेंद्र कुमेरिया की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है! ऐसी अफवाहें हैं कि अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी के बाद से टीवी स्टार विजयेंद्र कुमेरिया की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच एक्टर की पत्नी प्रीति ने एक पोस्ट भी किया है जो कि सबका ध्यान खींच रहा है।

संबंधित खबरें

दरअसल विजयेंद्र कुमेरिया की पत्नी प्रीति भाटिया ने ब्रोकन हार्ट की इमोजी के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'जितने भी झूठ तुमने मुझसे कहे, उनमें से आई लव यू, मेरा फेवरेट था और आई मिस यू दूसरा बेस्ट था। मेजर मिसिंग हो रहा है (Sic)।' पोस्ट के साथ प्रीति और उनकी बेटी की एक साथ वाली तस्वीर है। जहां प्रीति के सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी भी विजयेंद्र के साथ तस्वीरें हैं। वहीं अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी पत्नी के साथ कोई तस्वीर नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed