Nach Baliya 10 : गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली होंगे आमने- सामने, जानें बाकी जोड़ियों के बारे में
डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 (Nach Baliya 10) को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। मेकर्स शो के लिए टीवी की पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच कर रहे हैं। मेकर्स ने शो के लिए गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली को अप्रोच किया है। इस खबर को जानने के बाद मान फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
Nach Baliya 10 (credit pic: instagram)
मेकर्स शो के लिए पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली को भी इस शो के लिए अप्रोच किया है। इस खबर को जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि इस शो के लिए रुपाली या गौरव की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है। अगर ऐसा होता है तो गौरव अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ नजर आएंगे। जोड़ियां अपने पार्टनर्स के साथ डांस करेंगी। मान फैंस इस डांस फेस ऑफ के लिए काफी एक्साइटेड है।
अनुपमा और अनुज होंगे नच बलिए 10 का हिस्सा
नच बलिए 10 लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। शो के लिए प्रिंस नरुला और युविका चौधरी को भी अप्रोच किया गया है। दोनों इस शो को होस्ट करेंगे। प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बेहद यूनीक है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है। नच बलिए 9 को प्रिंस और युविका ने जीता था। नच बलिए 9 साल 2019 में ऑन एयर हुआ था।
अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो माया अनु को अनुज और अनुपमा से दूर करने का प्लान बनाती है। वो अनु के साथ लंदन जाने के लिए नकली पासपोर्ट बनाती है। अनु को खोने के डर से अनुपमा और अनुज डर जाते हैं। दोनों को समझ नहीं आता है कि कैसे माया को ढूंढें। माया को ढूंढने में अनुपमा की मदद बरखा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 4 में आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, चूर-चूर हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited