Nach Baliya 10: श्रीजिता और माइकल देंगे अपने डांस से कड़ी टक्कर, इन पॉपुलर कपल्स के छूटेंगे पसीने

Nach Baliya 10: पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स शो के लिए पॉपुलर जोड़ी को अप्रोच कर रहे हैं। इस शो में श्रीजिता डे ((Sreejita De) अपने मंगेतर माइकल के साथ हिस्सा ले सकती हैं।

sreejita de with partner michael blohm pape (credit pic: instagram)

टीवी पर रियलिटी शोज को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड रहती हैं। इन दिनों डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 (Nach Baliya 10) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। शो में कपल्स अपने पार्टनर्स के साथ हिस्सा लेंगे। मेकर्स शो के लिए पॉपुलर सेलेब्स को कास्ट करने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इस बार के नच बलिए 10 में थोड़ा सा ट्विस्ट है। शो में एक्स कप्लस भी हिस्सा लेंगे। शो को सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मेकर्स शो पर दमदार कप्लस को लेकर आए हैं जिनकी केमिस्ट्री के साथ- साथ डांसिंग सिक्लस भी पसंद आए।

मेकर्स ने नच बलिए 10 के लिए श्रीजिता डे (Sreejita De) और उनके मंगेतर माइकल को अप्रोच किया है। कपल की इस शो को लेकर बातचीत चल रही है। कुछ भी अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। श्रीजिता हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आई थीं। लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थी। लेकिन एक्ट्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई।

नच बलिए में मंगेतर संग कदम मिलाएंगी श्रीजिता

End Of Feed