धर्मा प्रोडक्शन की सीरीज 'डेयरिंग पार्टनर' में नजर आएंगे नकुल मेहता, तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी संग निभाएंगे लीड रोल
इश्कबाज फेम एक्टर नकुल मेहता टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने अपनी मेहनत से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर इन दिनों वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं। एक्टर धर्मा प्रोडक्शन की वेब सीरीज डेयरिंग पार्टनर में दिखाई देंगे। एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
Nakuul Mehta-Tamannaah Bhatia (credit Pic: Instagram)
टीवी एक्टर नकुल मेहता किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर कई हिट टीवी शो में नजर आ चुके हैं। अब एक्टर वेब सीरीज डयेरिंग पार्टनर में दिखाई देंगे। नकुल तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस सीरीज को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फैंस इस सीरीज के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीज की कहानी 2 बेस्टफ्रेंड के जीवन पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- TV की इन 10 हसीनाओं के Ex बॉयफ्रेंड ने उड़ाया प्यार का मजाक, पब्लिक में किया था बदनाम
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरीज में दो बेस्टफ्रेंड की जर्नी को दिखाया गया है जो बिजनेस स्टार्ट करते हैं। नकुल मई महीने में सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर सीरीज में महत्वपूर्ण रोल निभाते दिखाई देंगे। एक्टर के ज्यादातर सीन्स डायना पेंटी के साथ है। फैंस नकुल और डायना की केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इस सीरीज को अर्चित कुमार और निशांत नायक डायरेक्ट करेंगे। सीरीज में जावदे जाफेरी भी मुख्य भूमिका में है।
इशकबाज से मिली थी पहचान
नकुल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में तेलुगु फिल्म अभिमानी से किया था। इसके बाद एक्टर ने साल 2008 में हाल ए दिल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्टर का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं रहा। एक्टर ने फिर टीवी में काम किया। एक्टर ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से की थी। इसके बाद एक्टर इश्कबाज, दिल बोले ओबेरॉय, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और बड़े अच्छे लगते हैं 3 में नजर आ चुके हैं। एक्टर ने वेब शो नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड और इसके सीक्वल में काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited