बच्चों से अश्लील सवाल पूछने पर Super Dancer 3 को NCPCR ने भेजा नोटिस, Sony TV पर लगाई फटकार
NCPCR legal Notice against Super Dancer Chapter 3 : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पोपुलर शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के एक एपिसोड में नाबालिग बच्चे से आपत्तिजनक सवाल पूछने के लिए लीगल नोटिस भेजा है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।जानिए क्या है पूरा मामला
NCPCR Notice Against Super Dancer 3
NCPCR legal Notice against Super Dancer Chapter 3 : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पोपुलर शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के एक एपिसोड में नाबालिग बच्चे से आपत्तिजनक सवाल पूछने के लिए लीगल नोटिस भेजा है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही इस एपिसोड को शो से हटाने की मांग करते हुए भविष्य में ऐसा न करने के लिए भी फटकार लगाई है।
दरअसल 2019 में आए रीएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 का एक एपिसोड वायरल हो रहा है। जिसमें शो के जज नबालिक बच्चे से उसके पेरेंट्स के बारे में कुछ सवाल पूछ रहे हैं। मंच पर जज बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में 'अश्लील और सेक्शुल रिलेशन' संबंधित सवाल पूछते देखा जा रहा है। ट्विटर से मिली इस विडियो को एनसीपीसीआर ने शिकायत के तौर पर दर्ज किया है। एनसीपीसीआर ने कहा कि नेटवर्क ने (Care and Protection of Children) Act, 2015, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के साथ-साथ मनोरंजन उद्योग में बच्चों और किशोरों की भागीदारी पर आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। नोटिस में आयोग ने कहा है कि फौरन इस विडियो को चैनल से हटाए और तुरंत जवाब दें कि बच्चों से ऐसे सवाल क्यों पूछे गए। इसके लिए आयोग ने चैनल को 7 दिन का समय दिया है।
आपको बता दें की सुपर डांसर चैप्टर 3 एक डांस रियलिटी शो है जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) , कोरियोग्राफर गीता कपूर ( Geeta Kapoor) और बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु ( Anurag Basu) जज करते हैं। इस शो में 4 से 13 वर्ष की आयु के डान्स करने वाले बच्चों का चयन किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited