बच्चों से अश्लील सवाल पूछने पर Super Dancer 3 को NCPCR ने भेजा नोटिस, Sony TV पर लगाई फटकार

NCPCR legal Notice against Super Dancer Chapter 3 : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पोपुलर शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के एक एपिसोड में नाबालिग बच्चे से आपत्तिजनक सवाल पूछने के लिए लीगल नोटिस भेजा है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।जानिए क्या है पूरा मामला

NCPCR Notice Against Super Dancer 3

NCPCR legal Notice against Super Dancer Chapter 3 : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पोपुलर शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के एक एपिसोड में नाबालिग बच्चे से आपत्तिजनक सवाल पूछने के लिए लीगल नोटिस भेजा है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही इस एपिसोड को शो से हटाने की मांग करते हुए भविष्य में ऐसा न करने के लिए भी फटकार लगाई है।

दरअसल 2019 में आए रीएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 का एक एपिसोड वायरल हो रहा है। जिसमें शो के जज नबालिक बच्चे से उसके पेरेंट्स के बारे में कुछ सवाल पूछ रहे हैं। मंच पर जज बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में 'अश्लील और सेक्शुल रिलेशन' संबंधित सवाल पूछते देखा जा रहा है। ट्विटर से मिली इस विडियो को एनसीपीसीआर ने शिकायत के तौर पर दर्ज किया है। एनसीपीसीआर ने कहा कि नेटवर्क ने (Care and Protection of Children) Act, 2015, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के साथ-साथ मनोरंजन उद्योग में बच्चों और किशोरों की भागीदारी पर आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। नोटिस में आयोग ने कहा है कि फौरन इस विडियो को चैनल से हटाए और तुरंत जवाब दें कि बच्चों से ऐसे सवाल क्यों पूछे गए। इसके लिए आयोग ने चैनल को 7 दिन का समय दिया है।

आपको बता दें की सुपर डांसर चैप्टर 3 एक डांस रियलिटी शो है जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) , कोरियोग्राफर गीता कपूर ( Geeta Kapoor) और बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु ( Anurag Basu) जज करते हैं। इस शो में 4 से 13 वर्ष की आयु के डान्स करने वाले बच्चों का चयन किया जाता है।

End Of Feed