Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता

Neha Kakkar Gets Support From Tony Kakkar Over Melbourne Concert: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में मेलबर्न में हुए कॉन्सर्ट के कारण काफी ट्रोल हो रही हैं। नेहा कक्कड़ कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं, जिसे लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं इन सबके बीच अब टोनी कक्कड़ ने नेहा का सपोर्ट किया है।

नेहा कक्कड़ को मिला भाई का सपोर्ट

नेहा कक्कड़ को मिला भाई का सपोर्ट

Neha Kakkar Gets Support From Tony Kakkar Over Melbourne Concert: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिये हैं, साथ ही उनके सॉन्ग यू-ट्यूब पर भी तूफान मचा चुके हैं। लेकिन हाल ही में नेहा कक्कड़ मेलबर्न में हुए कॉन्सर्ट के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। नेहा कक्कड़ मेलबर्न में आयोजित हुए कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचीं। स्टेज पर आकर नेहा भावुक हो गईं। लेकिन जहां कुछ फैंस ने उनका खूब सपोर्ट किया तो वहीं ऑडियंस में मौजूद कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने 'वापिस जाओ' के नारे लगाए। नेहा कक्कड़ की ट्रोलिंग के बीच अब उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने पोस्ट शेयर की है। उन्होंने नेहा का तो सपोर्ट किया ही, साथ ही ट्रोल्स को भी फटकारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 फेम Manisha Rani ने Tony Kakkar संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने का कारण बयां किया। साथ ही उन्होंने नेहा कक्कड़ को रुलाने वालों को भी आड़े हाथों लिया। टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "चलो मान लो कि मैं आपको एक इवेंट के लिए अपने शहर बुलाता हूं और व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, जिसमें होटल बुकिंग, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट्स शामिल हैं। अब कल्पना करो कि आप पहुंचते हो और पाते हो कि कुछ भी बुक नहीं किया गया है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, होटल की कोई बुकिंग नहीं और उस स्थिति में कोई टिकट तक नहीं। तो किसपर इसका इल्जाम लगाया जाएगा? टोनी कक्कड़ यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने सवाल किया, "आर्टिस्ट मर्यादा में रहें और जनता?"

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) की ये पोस्ट देखते ही देखते चर्चा में आ गई। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि लोगों ने टोनी कक्कड़ पर ही सवाल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "क्या मजाक है भाई, ये सभी चीजें जाने से पहले ही चेक कर ली जाती हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये किसी भी अनुभवी कलाकार के लिए बहुत आम सी बात होनी चाहिए कि वो जाने से पहले सबकुछ जांच ले। जो कि समझदारी और प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited