Throwback: Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप, कर लिया था गर्भपात जैसा मुश्किल फैसला!!

When Tony Kakkar Revealed Parents Wanted To Abort Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन उनके भाई टोनी ने ये खुलासा किया था कि उनके मां-बाप नेहा को इस दुनिया में ही नहीं लाना चाहते थे। टोनी ने इसकी वजह भी जाहिर की थी।

Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप

Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप

When Tony Kakkar Revealed Parents Wanted To Abort Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। उनके गानों ने बॉलीवुड फिल्मों में तो तबाही मचाई ही है। साथ ही यू-ट्यूब पर भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बेहद जबरदस्त है। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब नेहा कक्कड़ के मम्मी-पापा उन्हें इस दुनिया में ही नहीं लाना चाहते थे। उन्होंने अबॉर्शन कराने का फैसला कर लिया था, लेकिन आगे चलकर ऐसा नहीं कर पाए। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से जुड़ी इस चौंकाने वाली बात का खुलासा खुद टोनी कक्कड़ ने अपने रैप में किया था।

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता

टोनी कक्कड़ ने साल 2020 में 'स्टोरी ऑफ कक्कड़्स' नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से जुड़ी चौंकाने वाली बात का खुलासा किया था। टोनी कक्कड़ ने एपिसोड में अपनी छोटी बहन नेहा के लिए एक रैप तैयार किया, जिसमें उन्होंने परिवार के हालात तो बताए ही, साथ ही बहन के जन्म की कहानी भी शेयर की थी। टोनी ने अपने रैप में कहा था, "हालात इतने खराब थे, खाली-खाली से हाथ थे। ना ज्यादा पढ़े-लिखे, भोले से मां-बाप थे। पैसे नहीं होते थे। रातों में वो रोते थे। गर्भ था गिराना पर बीते हफ्ते 8 थे। गर्मी का महीना था, दिन था 6 जून का। शाम ढल रही थी, जन्म हुआ एक जुनून का।"

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के परिवार के आर्थिक हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं थे। उनके पापा समोसे बेचकर घर का खर्च चलाया करते थे। लेकिन कई बार दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी उनके लिए मुश्किल होती थी। नेहा के साथ-साथ सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी जगराते में गीत गाकर पैसे कमाते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited