होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Throwback: Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप, कर लिया था गर्भपात जैसा मुश्किल फैसला!!

When Tony Kakkar Revealed Parents Wanted To Abort Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन उनके भाई टोनी ने ये खुलासा किया था कि उनके मां-बाप नेहा को इस दुनिया में ही नहीं लाना चाहते थे। टोनी ने इसकी वजह भी जाहिर की थी।

Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बापNeha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बापNeha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप
Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप

When Tony Kakkar Revealed Parents Wanted To Abort Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। उनके गानों ने बॉलीवुड फिल्मों में तो तबाही मचाई ही है। साथ ही यू-ट्यूब पर भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बेहद जबरदस्त है। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब नेहा कक्कड़ के मम्मी-पापा उन्हें इस दुनिया में ही नहीं लाना चाहते थे। उन्होंने अबॉर्शन कराने का फैसला कर लिया था, लेकिन आगे चलकर ऐसा नहीं कर पाए। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से जुड़ी इस चौंकाने वाली बात का खुलासा खुद टोनी कक्कड़ ने अपने रैप में किया था।

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता

टोनी कक्कड़ ने साल 2020 में 'स्टोरी ऑफ कक्कड़्स' नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से जुड़ी चौंकाने वाली बात का खुलासा किया था। टोनी कक्कड़ ने एपिसोड में अपनी छोटी बहन नेहा के लिए एक रैप तैयार किया, जिसमें उन्होंने परिवार के हालात तो बताए ही, साथ ही बहन के जन्म की कहानी भी शेयर की थी। टोनी ने अपने रैप में कहा था, "हालात इतने खराब थे, खाली-खाली से हाथ थे। ना ज्यादा पढ़े-लिखे, भोले से मां-बाप थे। पैसे नहीं होते थे। रातों में वो रोते थे। गर्भ था गिराना पर बीते हफ्ते 8 थे। गर्मी का महीना था, दिन था 6 जून का। शाम ढल रही थी, जन्म हुआ एक जुनून का।"

End Of Feed