3 घंटे लेट आईं Neha Kakkar भीड़ को देखते ही लगीं रोने, भड़के फैंस ने लगाए 'वापिस जाओ' के नारे

Neha Kakkar Crying in Concert: बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कॉन्सर्ट के दौरान रोती हुई नजर आईं। सिर्फ यही नहीं वहां मौजूद जनता ने नेहा के खिलाफ 'वापिस जाओ' के नारे भी लगाए। हालांकि ऐसा क्या हुआ उस कॉन्सर्ट के दौरान जानिए इस रिपोर्ट में।

Neha Kakkar Crying in Concert

Neha Kakkar Crying in Concert

Neha Kakkar Crying in Concert: सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज से लाखों-करोड़ों का दिल जीत चुकीं है। आज नेहा की गिनती बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड सिंगर की लिस्ट में होती है। आए दिन कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं नेहा की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने कॉन्सर्ट के दौरान रोती-बिलखती हुई नजर आईं। नेहा के आँसू देख लोग और भड़क गए और उन्हे वापिस जाने की हिदायत देते हुए नजर आए।

मेलबर्न में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का लाइव कॉन्सर्ट था जिसके लिए वो तीन घंटे देरी से पहुंची थी। शो का टाइम 7:30 था लेकिन नेहा ने 10:30 बजे वेन्यू में एंट्री मारी थी। ये देख लोग बुरी तरह से भड़के हुए थे। अपनी गलती के लिए नेहा लोगों से आँसू बहाते हुए माफी तक मांगती है। गुस्साए दर्शकों से माफी मांगते हुए नेहा ने कहा 'आप सभी बहुत स्वीट हो क्यूंकी आप लोगों ने मेरा इतना इंतजार किया। आई एम सो सॉरी, मुझे बहुत बुरा लग रहा है। ये सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं ये शाम कभी जिंदगी में नहीं भूलूँगी। आज आप लोग मेरे लिए अपना इतना समय निकालकर आए हैं।'

नेहा आगे जनता से कहती हैं कि मेरा वादा है आज आपको अपने कॉन्सर्ट में जमकर डांस करवाऊँ।' हालांकि कॉन्सर्ट में मौजूद जनता को नेहा की माफी पसंद नहीं आई। तभी तो कई लोगों ने नेहा को कॉन्सर्ट से वापिस जाने के लिए कहा। जोर-जोर से चिल्लाते हुए लोग कहने लगे 'वापिस जाओ, गो बैक नेहा...।' वीडियो सामने आते ही नेहा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited