Neha Lakhsmi Iyer Wedding : साउथ रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी नेहालक्ष्मी अय्यर, बनारसी साड़ी में अप्सरा लगी इश्कबाज एक्ट्रेस

Neha Lakhsmi Iyer Wedding : इश्कबाज और कुबूल है फ़ेम एक्ट्रेस नेहलक्ष्मी आज शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने दक्षिण रीति-रिवाज से शादी रचाई, एक्ट्रेस की शादी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह पति के गले में सफेद फूलों से बनी हुई वरमाला पहना रही है।

Neha Lakhsmi Iyer Wedding

Neha Lakhsmi Iyer Wedding : टीवी एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर( Neha Lakhsmi Iyer) आज शादी के बंधन में बंध गई है। इश्कबाज और कबूल है फ़ेम एक्ट्रेस ने आज सोमवार को रुद्रयश जोशी( Rudryash Joshi) के साथ दक्षिण रीति-रिवाज से शादी कर ली। एक्ट्रेस की शादी की वीडियो सामने आई है। जिसमें नेहा लक्ष्मी बनारसी साइड पहनकर बेहद प्यारी लग रही हैं, वह अपने पति के गले में वरमाला डाल रही हैं। आस-पास खड़े सभी परिवार के सदस्य और दोस्त खुशी से ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं।

इश्कबाज और कुबूल है फ़ेम एक्ट्रेस नेहलक्ष्मी आज शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने दक्षिण रीति-रिवाज से शादी रचाई, एक्ट्रेस की शादी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह पति के गले में सफेद फूलों से बनी हुई वरमाला पहना रही है। परिवार वाले पहले नए दूल्हा-दुल्हन का स्वागत करते हैं और बैठाकर उनकी पूजा करते हैं। इसके बाद नेहा पति के गले में वरमाला डालती है। सभी परिवार वाले और रिश्तेदार खड़े होकर बधाई दे रहे हैं। दुल्हन के परिधान पर नजर डाले तो नेहा लक्ष्मी नीले रंग की बनारसी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने गले में सफेद गुलाब के फूलों से सजी वरमाला पहनी हैं। इसी के साथ उन्होंने अय्यर ब्राह्मण की तरह अपना शृंगार किया हुआ है। उनके पति रुद्रयश लाल कुर्ता और सफेद धोती में बहुत सुंदर लग रहे हैं। यहां देखें कपल की वीडियो

End Of Feed