दुल्हन बनने को तैयार है इश्कबाज अभिनेत्री Neha Lakshmi Iyer, मेहंदी पर दोस्तों संग मस्ती करती आईं नजर

Neha Lakshmi Iyer Mehndi : अभिनेत्री की शादी का आलीशान समारोह शुरू हो गया है , जिसमें पहला समारोह एक मजेदार संगीत समारोह था, जिसके बाद मेहंदी समारोह भी हुआ। वहीं नेहा की सह-कलाकार और दोस्त मानसी श्रीवास्तव ( Mansi Srivastva) और श्रेनु पारिख( Shrenu Parikh) शादी में रंग जमाती नजर आई।

Neha Lakshmi Iyer Mehndi

Neha Lakshmi Iyer Mehndi

Neha Lakshmi Iyer Mehndi : टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का माहौल बना हुआ है। सोनारिका भदोरिया ( Sonarika Bhadoria ) और दिव्या अग्रवाल( Divya Agarwal) की शादी के बाद अब एक और अभिनेत्री की शादी का समय आ गया है। इश्कबाज़ अभिनेत्री नेहा लक्ष्मी अय्यर( Neha Lakshmi iyer ) 26 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री की शादी का आलीशान समारोह शुरू हो गया है , जिसमें पहला समारोह एक मजेदार संगीत समारोह था, जिसके बाद मेहंदी समारोह भी हुआ। वहीं नेहा की सह-कलाकार और दोस्त मानसी श्रीवास्तव ( Mansi Srivastva) और श्रेनु पारिख( Shrenu Parikh) शादी में रंग जमाती नजर आई। एक्ट्रेस ने शादी के फंक्शन की यादगार रात की झलकियाँ साझा की हैं ।

इश्कबाज़ की बेस्टीज़ और सह-अभिनेत्रियाँ मानसी श्रीवास्तव और हाल ही में विवाहित श्रेनु पारिख नेहा लक्ष्मी अय्यर के मेहंदी उत्सव में एक साथ नजर आई । एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। मेहंदी की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मानसी ने समारोह से दिलचस्प रीलों और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

सावी की सवारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अय्यर के मेहंदी समारोह से एक संकलित वीडियो साझा किया। वीडियो की शुरुआत होने वाली दुल्हन के नाइटवियर में एक सुंदर बदलाव के साथ होती है, जो अपने हरे मेहंदी पोशाक में खूबसूरती से बदलाव करती है। वीडियो में दूल्हे के साथ दुल्हन के कुछ पल भी थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited