Neha Marda: 'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा के घर आई खुशखबरी, शादी के 10 साल बाद बनेंगी मां
Neha Marda Pregnancy Photo: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी शेयर कर दी है। नेहा ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपने मां बनने की खबर के बारे में बताया है। एक्ट्रेस शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं।
Neha Marda Poignancy News
- टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर गूंजेगी खुशखबरी।
- नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेबी बंप की फोटो।
- शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं नेहा।
नेहा मर्दा ने शेयर की क्यूट फोटो
बालिका वधू और रिश्ते में क्यों कट्टी बट्टी जैसे सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से फेम बटोरने वाली नेहा ने आज 24 नवंबर 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने एक प्यारी सी रेड ड्रेस पहनी हुई है, वहीं अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस बीच उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर पल भर में ही वायरल हो गई है। फोटो में वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में नेहा मर्दा ने लिखा, 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं (हे शिव आपको मैं नमस्कार करती हूं), आखिरकार भगवान के रूप में एक बेबी मेरे अंदर आया है। जो साल 2023 में आने वाला है।'
पिछले पांच सालों से बच्चा करना चाहती हैं नेहा
हमारी सहयोगी न्यूज एजेंसी ई टाइम्स से बात करते हुए नेहा ने पहले बताया था,’मैं 35 साल की हूं और जब मैं 30 साल की थी तब से मैं बच्चा पैदा करना चाहती हूं। लेकिन मैं समझती हूं कि ये चीजें तब होती हैं जब उन्हें होना होता है। हालांकि, इस साल मैं अपनी सास की हेल्थ पर पूरा ध्यान देना चाहूंगी, ताकि वह बेहतर हो सकें।’
बता दें कि नेहा मर्दा टीवी की कुछ सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, बालिका वधू जैसे सीरियल में उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited