नेहा मेहता ने बिना बताए छोड़ दिया था तारक मेहता, 12 साल पुराना शो छोड़ने के पीछे ये थी वजह

Neha Mehta left Serial without informing after 12 years?: तारक मेहता शो से सबसे पहले दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने अलविदा कहा था। तभी से लगातार टप्पू, सोढ़ी, अंजली, तारक मेहता जैसे किरदारों के शो छोड़ देने की खबरें आ रही हैं।

neha mehta

taarak mehta ka ooltah chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। हालांकि बीते सालों शो की टीआरपी रेटिंग्स में काफी गिरावट देखी गई है। इसके पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैं। लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह, शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्टार्स के शो छोड़ देना माना जा रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अच्छी कहानी और किरदार के साथ साथ उन्हें पर्दे पर जिंदा करने वाले कलाकार भी बहुत मायने रखते हैं।

संबंधित खबरें

दर्शक न केवल शो से बल्कि उन कलाकारों से भी बहुत हद तक जुड़े हुए थे। यही कारण है कि अपने चहेते सितारों के शो छोड़ने के बाद दर्शकों ने शो देखना ही बंद कर दिया है। तारक मेहता शो से सबसे पहले दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने अलविदा कहा था। तभी से लगातार टप्पू, सोढ़ी, अंजली, तारक मेहता जैसे किरदारों के शो छोड़ देने की खबरें आ रही हैं। जिसके साथ शो का चार्म भी लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में दर्शकों को बस यही उम्मीद है कि उनके ये पसंदीदा किरदार कैसे भी करके दोबारा शो में लौट आए।

संबंधित खबरें

नए तारक और अंजलि से नाखुश हैं दर्शक

संबंधित खबरें
End Of Feed