Social Currency: पूर्व मिस इंडिया रूही सिंह के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, शो में दिखेगा सेलेब्स का असली रंग

Social Currency: नेटफ्लिक्स के शो सोशल करेंसी को लेकर बज बना हुआ है। पहली बार भारत के आठ सबसे बड़े सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर की रियल लाइफ को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।

social currency

social currency poster (credit pic: instagram)

Social Currency: पूर्व मिस इंडिया और बी टाउन डीवा रूही सिंह (Ruhi Singh) नेटफ्लिक्स के अपकमिंग रियलिटी शो सोशल करेंसी (Social Currency) में नजर आने वाली हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए रूही काफी एक्साइटेड है। पूर्व मिस इंडिया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस रूही को शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
नेटफ्लिक्स का लेटेस्ट रियलिटी शो सोशल करेंसी का क्रेज छाया हुआ है। शो में भारत के 8 सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर हिस्सा लेंगे जिनके पास फोन नहीं होगा। बिना फोन के उन्हें कुछ टास्क पूरे करने होंगे। सभी सेलेब्स को 21 दिन के लिए बिना मोबाइल फोन के सर्वाइव करना होगा। शो में इन सेलेब्स की रियल पर्सनैलिटी नजर आएंगी
सोशल करेंसी में नजर आएंगे ये सेलेब्स
इस शो के दौरान पता चलेगा की कौन सा सेलिब्रिटी बड़ा सुपरस्टार है। सोशल करेंसी आज से ऑनएयर हो रहा है। रूही सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शो की झलक दिखाई है। किल्प में आपको आशीश चंचलानी से लेकर सनी लियोनी तक नजर आ रहे हैं। शो में रूही के अलावा भावीन भानुशाली, पार्थ समथान, मृदुल मधोक, साक्षी चोपड़ा, रोही राय, आकाश मेहता और वागमिता नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शो में रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। रूही सिंह ने साल 2015 में बॉलीवुड में कैलेंडर गर्ल से डेब्यू किया था।
रूही सिंह ने इश्क फॉरेवर, बोंगू, मोसागालू और वेबसीरीज स्पॉटलाइट, बैंग-बैंग, चक्रव्यूह समते कई सीरीज में काम कर चुकी हैं। नेटफ्लिक्स पर इस शो में सेलेब्स की रियलिटी देखने को मिलेगी। शो को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। शो में इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे दिखाई दे रहे हैं। ये एक नए तरह का शो है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited