Jhalak Dikhhla Jaa 10 से बाहर होने पर इमोशनल हुईं ​निया शर्मा, नीति टेलर का भी टूट गया दिल

nia sharma and niti taylor reaction on jhalak dikhhla jaa 10 Elimination: वीकेंड में दमदार कंटेस्टेंट्स निया शर्मा और नीति टेलर का चौंकाने वाला डबल एलिमिनेशन देखा गया है। दोनों कंटेस्टेंट्स की शो में शानदार जर्नी रही है। निया और नीति की शो जीतने में पूरी कोशिश थी, लेकिन सेमीफिनाले में आकर दोनों हार गईं।

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Elimination

jhalak dikhhla jaa 10: झलक दिखला जा पांच साल बाद लौटा है और यह बहुत बड़ा हिट रियलिटी शो साबित हुआ है। इस शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शो अब अपने फिनाले पर पहुंच चुका है। बहुत जल्द हमें झलक दिखला जा 10 का विजेता मिलने वाला है। अब सेलेब बेस्ड रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 10' के सेमीफाइनल राउंड में दो शॉकिंग एलिमिनेशन हुए हैं। सेमीफिनाले वीकेंड में दमदार कंटेस्टेंट्स निया शर्मा और नीति टेलर का चौंकाने वाला डबल एलिमिनेशन देखा गया है। दोनों कंटेस्टेंट्स की शो में शानदार जर्नी रही है। निया और नीति की शो जीतने में पूरी कोशिश थी, लेकिन सेमीफिनाले में आकर दोनों हार गईं।

संबंधित खबरें

झलक दिखला जा का चौंकाने वाला एविक्शन

संबंधित खबरें

अमृता खानविलकर के झलक दिखला जा शो से बाहर होने पर भी सभी चौंक गए थे। अब शो में एक और चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ है। इस बार शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है। निया शर्मा और नीति टेलर शो से बाहर हो गई हैं। निया को कोरियोग्राफर तरुण निहलानी के साथ देखा जा रहा था, जबकि नीति, आकाश थापा के साथ थीं। निया हमेशा शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं और हमेशा ज्यादा स्कोर पाने में कामयाब रही हैं। कई लोगों ने सोचा था कि निया शो जीत जाएंगी। वहीं नीति की शुरुआत धीमी रही, लेकिन आखिरकार वह भी सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक बन गई थीं। ऐसे में नीति और निया का एलिमिनेशन दर्शकों के लिए काफी शॉक रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed