'मलाइका की कॉपी' और 'सस्ती उर्फी जावेद' कहे जाने पर Nia Sharma ने तोड़ी चुप्पी, यूं कराया हेटर्स का मुंह बंद

Nia Sharma Epic Reply On Being Called Malaika Arora Copy And Sasti Urfi Javed: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। उन्हें कई बार 'मलाइका अरोड़ा की कॉपी' और 'सस्ती उर्फी जावेद' कहकर ट्रोल किया जाता है। इसपर अब उन्होंने करारा जवाब दिया है।

सस्ती उर्फी जावेद कहे जाने पर निया शर्मा ने दिया करारा जवाब

Nia Sharma Epic Reply On Being Called Malaika Arora Copy And Sasti Urfi Javed: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त मुकाम हासिल किया है। निया शर्मा अपनी बेबाकी के कारण भी खूब सुर्खियों में रहती हैं और ये बेबाकी उनके लुक्स और तरीके में नजर आती है। हालांकि कई बार निया शर्मा (Nia Sharma) को उनकी ड्रेसिंग सेंस के कारण जमकर ट्रोल किया जाता है। लोग उन्हें 'सस्ती उर्फी जावेद' और 'मलाइका अरोड़ा की कॉपी' जैसे टैग भी दे चुके हैं। वहीं अब इन सब टैग्स को लेकर खुद निया शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने चंद लाइनों से ही हेटर्स का मुंह बंद करा दिया।

टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान निया शर्मा (Nia Sharma) ने 'मलाइका अरोड़ा की कॉपी' कहे जाने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि उन लोगों ने मलाइका अरोड़ा से मेरी तुलना कब की। लेकिन मैं इसे एक तारीफ के तौर पर लेती हूं। लोगों को हमारे स्किन कलर, स्टाइल और फीचर्स में समानताएं दिख सकती हैं। ये मैं हूं निया, सकारात्मक हों या नकारात्मक, मैं सभी बयानों को तारीफ के तौर पर लेती हूं।" निया शर्मा को उनकी बोल्ड ड्रेसिंग के कारण उर्फी जावेद कहा गया था। इसपर उन्होंने कहा, "वो तो सिर्फ कमेंट करते रहेंगे। इस तरह के सवाल अब अनावश्यक बन चुके हैं। मेरी भी जिंदगी है और मुझे कुछ नहीं कहना।"

End Of Feed