Nia Sharma को मंनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन, Krystle D'Souza और Karan Wahi से की पूछताछ

Nia Sharma, Krystle D'Souza and Karan Wahi questioned by ED: क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही से अंतरराष्ट्रीय ट्रेडर्स के माध्यम से अवैध ऑनलाइन विदेशी मुद्रा व्यापार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ ही ईडी ने एक्ट्रेस निया शर्मा को भी समन भेज दिया है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।

Nia Sharma, Karan Wahi And Krystle D’Souza Summoned By ED In Octa FX Money Laundering Case

Nia Sharma, Karan Wahi And Krystle D’Souza Summoned By ED In Octa FX Money Laundering Case. (Credit: Instagram)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Nia Sharma, Krystle D'Souza and Karan Wahi questioned by ED: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा को तलब किया है। इसके अलावा एजेंसी ने इसी मामले में क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही को भी समन किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निया को समन जारी किया गया है, वहीं क्रिस्टल और करण से जांच एजेंसी ने बुधवार 3 जुलाई को पूछताछ भी की है। कथित तौर पर, उनसे अंतरराष्ट्रीय ट्रेडर्स के माध्यम से अवैध ऑनलाइन विदेशी मुद्रा व्यापार से जुड़े OctaFx ट्रेडिंग ऐप और OctaFX.com मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है।
निया शर्मा, क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉप्यूलर चेहरे हैं। करण को दिल मिल गए और चन्ना मेरेया जैसे शो के लिए जाना जाता है। फिलहाल वह रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, निया और क्रिस्टल ने लोकप्रिय शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में एक साथ काम किया, जो 2011 से 2013 तक टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था। बाद में, क्रिस्टल ने ब्रह्मराक्षस, बेलन वाली बहू और 'एक नई पहचान' जैसे शो में भी एक्टिंग की थी।
वहीं दूसरी ओर निया शर्मा इन दिनों सुहागन चुडैल और लाफर्स शेफ्स में नजर आ रही हैं। डेली सोप से चार साल के अंतराल के बाद सुहागन चुडैल में निया की टीवी पर वापसी हो गई है। यह एक सुपरनैचुरल ड्रामा है जिसमें निया नेगेटिव किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited