निया शर्मा ने किया वजाइना टाइटनिंग टैबलेट्स का प्रमोशन, भड़के फैंस ने लगा दी क्लास

Nia faced backlash for promoting vagina tightening tablets: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा निया शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक कम्पनी की वजाइना टाइटनिंग टैबलेट्स का प्रमोशन किया था, जिस कारण उन्हें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। लोग लगातार निया शर्मा पर गुस्सा उतार रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Nia Sharma

Nia faced backlash for promoting vagina tightening tablets: निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिनके करोड़ों फैंस हैं। निया शर्मा टीवी की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं, जो जबरदस्त फैन फॉलोइंग को एन्जॉय भी करती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से निया शर्मा फैंस को बेशुमार प्यार देने के लिए थैंक्स भी करती रहती हैं। यही कारण है कि जब भी निया कुछ गलत करती हैं, फैंस उनको खरी-खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। इसका एक नजारा इन दिनों देखने के लिए मिल रहा है। असल में निया शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक कम्पनी की वजाइना टाइटनिंग टैबलेट्स का प्रमोशन किया था। निया शर्मा के फैंस इस कारण नाराज हैं और उन पर गुस्सा उतार रहे हैं।

निया शर्मा ने किया वजाइना टाइटनिंग टैबलेट्स, फैंस ने किया ट्रोल

निया शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वजाइना टाइटनिंग टैबलेट्स को प्रमोट करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिस पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैंस निया शर्मा का ये वीडियो देखने के बाद गुस्से में आ गए हैं और बोल रहे हैं कि निया को इस तरह की चीजों का प्रमोशन करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था। लोग लगातार निया शर्मा को उनकी गलती का अहसास दिया रहे हैं और बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, कम से कम इसी कारण उन्हें कुछ तो सोचना चाहिए था।

एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'अब तक तो निया अतरंगी कपड़ों से ही लोगों को चौंकाती थी लेकिन अब उन्होंने इस तरह के प्रमोशन से भी लोगों को चौंकाना शुरू कर दिया है। क्या निया में अपना दिमाग नहीं है कि वो ऐसी चीजें प्रमोट न करें। शर्म आनी चाहिए निया को...।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'शर्मनाक शर्मनाक शर्मनाक... ये 2024 है और निया अग्रणी सोच रखने वाली महिला हैं। वो इस तरह की चीज का प्रमोशन कैसे कर सकती हैं? पहले वजाइना व्हाइटनिंग क्रीम और अब ये टैबलेट्स...।'

End Of Feed