Nia Sharma जींस-टॉप में दर्शन करने पहुंचीं पशुपतिनाथ मंदिर, फोटोज देख लोग बोले- साड़ी पहननी चाहिए थी...
Nia Sharma Visits Pashupatinath Temple In Nepal Wearing Jeans Top: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दर्शन करने पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचीं। लेकिन अपनी फोटोज शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं और लोगों ने उन्हें साड़ी पहनने की सलाह दी।
निया शर्मा पहुंचीं पशुपतिनाथ मंदिर
Nia Sharma Visits Pashupatinath Temple In Nepal Wearing Jeans Top: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। निया शर्मा की एक्टिंग ने तो लोगों को दीवाना बनाया ही है, साथ ही उनका अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता है। आखिरी बार निया शर्मा को 'लाफ्टर शेफ' में देखा गया था। वहीं इन दिनों निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी से भले ही दूर हैं, लेकिन लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही वह दर्शन करने पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। लेकिन इन फोटोज की वजह से निया शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
निया शर्मा (Nia Sharma) ने पशुपतिनाथ मंदिर से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "पशुपतिनाथ मंदिर, 525 लिंगम को पार करते हुए यहां तक पहुंची हूं।" निया शर्मा ने कैप्शन में 'जय भोलेनाथ' भी लिखा। फोटोज में निया शर्मा माथे पर तिलक लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आईं। लेकिन अपने पहनावे की वजह से निया शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। एक यूजर ने लिखा, "आपको साड़ी पहनना था यार। फिर भी आप मेरे पसंदीदा हो। जय पशुपतिनाथ महादेव जी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।" तीसरे यूजर ने लिखा, "आपको ये सब शोभा नहीं देता।"
बता दें कि निया शर्मा (Nia Sharma) को लोग 'बिग बॉस 18' में देखना चाहते थे। शुरुआत में उनका नाम भी सामने आया था। लेकिन एक्ट्रेस ने बाद में साफ किया कि वह 'लाफ्टर शेफ' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 18' में जाने वाली थीं। लेकिन बाद में उनका जाना भी रद्द हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited