Nikhil Patel ने लगाया Dalljiet Kaur पर गाली-गलोज करने का आरोप, पोल खोलते हुए बोले- उसने पहले पति संग भी यही किया...
Nikhil Patel accuses Dalljiet Kaur of verbally abusing him: 2 अगस्त को दलजीत कौर ने निखिल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उनके ऊपर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया था। अब निखिल पटेल ने इस मामले में लंबी-चौड़ी पोस्ट साझा की है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Dalljiet Kaur Shares Pic From Police Station After Filing FIR Against Nikhil Patel: 'Justice Will Be Served'
Nikhil Patel accuses Dalljiet Kaur of verbally abusing him: टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की निजी ज़िंदगी काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। पहली शादी से तलाक होने के बाद दलजीत ने निखिल पटेल संग साल 2013 में शादी की थी। हालांकि इनके बीच भी रिश्ते ठीक नहीं रहे और अभिनेत्री केन्या से वापस भारत या गईं थीं। अब 2 अगस्त को दलजीत कौर ने निखिल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उनके ऊपर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया था। दलजीत संग अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे निखिल पटेल ने आज लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री संग अपने रिश्ते की पोल खोली है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
निखिल पटेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि "दलजीत और जेडन के केन्या छोड़ने के बाद पिछले आठ महीनों में, मैंने खुद को सोशल मीडिया चर्चा का विषय पाया था। दलजीत ने सिर्फ़ चार दिनों के बाद ही जेडन को नैरोबी में अपने ब्रिटिश इंटरनेशनल स्कूल से वापस लेने का फैसला कर लिया था। फिर उसने मेरी सबसे बड़ी बेटी को एक वॉयस नोट के ज़रिए सूचित किया और मेरे दोस्तों को संदेश भेजा, जिसमें उसने केन्या को हमेशा के लिए छोड़ने और भारत लौटने के बारे में बताया था।
उन्होंने आगे कहा, "दलजीत के केन्या छोड़ने के कई सप्ताह बाद तक मैं उसके संपर्क में रहा और हम रोजाना बातचीत करते थे, जहाँ मुझे कई बार वीडियो और फोन कॉल पर आधी रात को गाली दी जाती थी। मैंने वास्तव में उसे हमारे रिश्ते को सुधारने के लिए कहा और इस मामले को निजी रखा। मैंने उसे केन्या लौटने के लिए कहा ताकि हम फिर से एक परिवार बन सकें और अपने मतभेदों को दूर कर सकें।" निखिल ने आगे कहा कि "2 अगस्त को मेरे जन्मदिन पर दलजीत ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उसने अपने पूर्व पति के खिलाफ भी यही किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited